Youtube Shorts Video कैसे Download करें ? जाने हिंदी में

पोस्ट को शेयर करे :

Youtube Shorts Video कैसे Download करें ? : दोस्तों अगर आप भी Youtube Shorts Video Download करने का एक बेहतर तरीका खोज रहे हैं और अपने बहुत ढूढने की कोशिश की हैं पर आपको कोई बेहतर तरीका नहीं मिल रहा हैं तो दोस्तों आज मैं आपको Youtube Shorts Download करने का बेहतर तरीका बताऊंगा इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी और जगह जाने की जरुरत नहीं हैं आप चुटकियो में Youtube Shorts  Video Download कर सकते हैं

दोस्तों मैंने आपको लोगो को यहाँ पर Youtube Shorts Video Download करने के लिए App और वेबसाइट दोनों तरीको को बताया हैं जो भी तरीका आपको अच्छा लगता हैं आप उस तरीके से बड़ी ही आसानी से Youtube Shorts Video Download कर सकते हैं

YouTube Shorts Video क्या हैं ?

आपने लोगो ने YouTube के बारे में तो जानते होगें कोई ऐसा ही व्यक्ति होगा जो Youtube के बारे में नहीं जानता होगा Youtube एक विडियो शेयर करने वाली कम्पनी हैं जिस पर आप भी अपने विडियो बना सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हैं और अब हर जगह शोर्ट विडियो का चलन बहुत तेजी से चल रहा हैं और मार्किट में बहुत सारे Shorts विडियो बनाने वाले App भी आ चुके हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए Youtube ने अपना नया फीचर लांच कर दिया हैं जो आपको Youtube के ही App में देखने को मिलेगा

YouTube Shorts Video Download कैसे करे?

दोस्तों मैंने यहाँ पर आपको दो YouTube Shorts Download करने के दो तरीके बताये हैं मुझे तो ये दोनों तरीके बहुत आसान लगे हैं आप भी दोनों तरीको को एक बार ट्राई  करे और फिर जो आपको तरीका अच्पछा लगता हैं आप उससे YouTube Shorts Video Download कर सकते हैं

अगर आपको Youtube Shorts Download करने का तरीका पता हैं तो बहुत ही अच्छी बात हैं अगर आपको नहीं पता हैं तो आपको मैं यह बताना चाहता हूँ की आप लोग Youtube Video और YouTube Shorts Video को डाउनलोड करने का तरीका एक ही जैसा होता हैं पर जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूँ आप इस तरीके को जरुर आजमाये

YouTuber Shorts Video Downloader App

अगर यह तरीका आपको अच्छा लगता हैं तो आप इस तरीके से भी आप Youtube Shorts Video को डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके से मैं खुद भी विडियो डाउनलोड करने के लिए करता हूँ इस तरीके से आप किसी भी सोशल मिडिया के विडियो जैसे Facebook, Instagram, Youtube Shorts, YouTube Video आदि को आप डाउनलोड कर सकते हैं

मैं विडियो डाउनलोड करने के लिए Snaptube App का इस्तेमाल करता हूँ इस एप्प से किसी भी सोशल मीडिया के विडियो को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्प बहुत ही बड़े काम का हैं इस एप्प से आप चुटकियो में विडियो डाउनलोड कर सकते हैं

यह तरीका मैं उन सभी लोगो के लिए बताया हैं जो लोग अपने फ़ोन विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं इस तरीके से वो लोग अपने ही फ़ोन में बड़ी ही आसानी से विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको Snaptube App डाउनलोड करना होगा
  • उसके बाद आपको जो भी YouTube Shorts विडियो डाउनलोड करनी हैं उसपर जाए
  • विडियो पर आने बाद उस विडियो को शेयर के आप्शन पर क्लिक करे
  • शेयर के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Snaptube आप्शन दिखेगा
  • Snaptube वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपके सामने Video Formats का आप्शन आएगा
  • Video Formats आप्शन में आपको Formats को चुनना होगा
  • फिर आपका Youtube Shorts Video को डाउनलोड कर सकते हैं

तो आप लोगो ने कैसे बड़ी ही आसानी से Youtube Shorts के विडियो डाउनलोड कर लिया हैं आपको इसी तरीके से विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी जाने : CSC Pay App Download | UPI WALLET QR CODE

Computer से YouTuber Shorts Video कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

दोस्तों चलते हैं अपने दुसरे तरीके की तरफ इस तरीको को भी जान लेते हैं की कैसे Youtube Shorts Video को डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके में आपको किसी भी एप्प को डाउनलोड करने की जरुरत नही पड़ेगी इस तरीके से भी आप लोग बड़ी ही आसानी से विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले विडियो पर जाना होगा
  • फिर शेयर वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद Copy To Clipboard पर क्लिक करने पर उस विडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा
  • लिंक कॉपी होना के बाद आपको एक वेबसाइट Savefrom.net पर जाना होगा
  • फिर आपको Online Video Downloader का आप्शन दिखाई देगा
  • उसके नीचे ही आपको Paste your video link का आप्शन में आपको विडियो का लिंक पेस्ट कर देना हैं
  • फिर डाउनलोड वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने विडियो की फोर्मेट आ जायेगी
  • आपको विडियो की फोर्मेट को चुनना हैं और विडियो को डाउनलोड कर लेना हैं

तो आपने देखा की बड़ी ही आसानी से आप विडियो को डाउनलोड कर पाए हैं आशा करता हूँ की आपको यह तरीका भी अच्छा लगा होगा

इस तरीके का USE करके आप अपने कंप्यूटर से भी विडियो को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके में बहुत साड़ी वेबसाइट हैं मैंने उन वेबसाइट को इस लिए नहीं बताया क्योकि बाकी की सारी वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में ads आती हैं केवल इसी वेबसाइट पर बहुत कम ads आती हैं इस लिए मैंने आपको इस वेबसाइट की जानकारी दी हैं

अगर आप Savefrom.net Chrome Extension Download  कर ले तो आप जब भी या किसी भी दिन में अगर आप computer में Youtube विडियो को देखेगें तो तो आपके सामने एक विडियो Download करने का आप्शन आ जाएगा जिससे आपको बार बार वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और बड़ी ही आसानी से विडियो को डाउनलोड कर पायेगें

तो मैंने आपको इस पोस्ट में Youtube Shorts Video Download करने के दो तरीके बयाए हैं अगर आपको कोई भी एक तरीका पसंद आता हैं तो आप अपने दोस्तों मित्रो और भाइयो के सतज जरुर शेयर करे इससे मुझे मोटिवेशन मिलता और काम करने में अच्छा लगता हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment