UP Ration Card Status Check Online | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची कैसे देखे

पोस्ट को शेयर करे :

आज हम UP Ration Card Online Check | fcs Ration Card List | राशन कार्ड नई लिस्ट चेक करें उत्तर प्रदेश के बारे में जानने वाले अगर आपने अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हैं और अभी तक राशन कार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं तो आज हम इस हिंदी ब्लॉग hindikepost.com पर राशन कार्ड से जुडी जानकरी प्राप्त करने वाले हैं

दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं की हम अपना राशन कार्ड किसी जनसुविधा पर जाकर या किसी सी एस सी सेण्टर से ऑनलाइन करा लेते हैं और हमें पता नहीं चलता हैं की ऑनलाइन किये हुए राशन कार्ड बना हैं या नहीं तो आज हम राशन कार्ड के स्टेटस को कैसे चेक करते हैं ये जानने वाले हैं

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची कैसे देखे

अगर आपने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कराया हैं तो आपके पास उसकी स्लीप जरुर होगी यदि आपके पास राशन कार्ड ऑनलाइन स्लीप नहीं हैं तो भी आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची को चेक कर सकते हैं

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश FCS की वेबसाइट पर जाए
  • फिर आपको  राशन कार्ड की पात्रता सूची वाले आप्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद आप जिस जिले के रहने वाले हैं उसको चुने
  • जिला चुनने के बाद यदि आप किसी शहर या कस्बे के रहने वाले हैं तो  आप टाउन को चुने
  • यदि किसी गाँव के रहने वाले हैं तो आप ब्लाक को चुने
  • यदि आपने टाउन को सेलेक्ट किया हैं तो आपको अपने कोटेदार का नाम को चुनना हैं
  • और अगर अपने ब्लाक को चुना हैं तो आप अपने ग्राम सभा को चुने
  • फिर आपके सामने राशन कार्ड की लिस्ट आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
  • यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर हैं तो आप Chrome Browser में Find आप्शन को चुने
  • फिर आप अपने राशन कार्ड का नंबर को डाल कर या नाम दोनों से राशन कार्ड चेक कर सकते हैं

आधार कार्ड से राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले

दोस्तों यदि आप राशन कार्ड कही बना हैं और आप नहीं जानते हैं की आपका आधार कार्ड किस के राशन कार्ड में लगा हैं तो आप बड़ी ही आसान तरीके से अपने राशन कार्ड नंबर का पता लगा सकते हैं की आपका आधार कहाँ बना हैं या फिर किसके राशन कार्ड में आपका आधार कार्ड में लगा हैं

यदि आपको अपने आधार कार्ड से पता करना हैं की आपका राशन कार्ड कहा बना हैं ये किसके राशन कार्ड में आपका आधार कार्ड किसके राशन कार्ड में लगा हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और आपना राशन कार्ड का बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से My Ration Card एप्प को डाउनलोड करे
  • फिर आपको एप्प को ओपन करना हैं
  • आपको बहुत से आप्शन दिखाई देगें
  • आपको Aadhar Seeding वाले आप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आपसे आधार कार्ड नंबर डालना हैं
  • उसके बाद जहाँ पर भी आपका आधार कार्ड लगा होगा आपके सामने खुल जाएगा

ये भी पढ़े –

राशन कार्ड नाम से कैसे चेक करें

यदि आप अपना राशन कार्ड नाम से देखना या चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं

  • सबसे उत्तर प्रदेश राशन की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाए
  • फिर आप राशन कार्ड की पात्रता सूची पर क्लिक करे
  • फिर आपके सामने दो आप्शन आ जायेगें
  • राशन कार्ड अन्य विवरण पर क्लिक करे
  • फिर आपको अपनी जानकरी भरे
  • उसके बाद आपका राशन में अगर नाम होगा तो वह दिख जाएगा

निष्कर्ष

यदि आपको UP Ration Card Status Check Online या उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची कैसे देखे आपको यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हैं या आपको इससे कुछ जानकरी मिल पाई हैं तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे अगर आप fcs Ration Card List इस आर्टिकल में कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट के द्वारा जरुर बताये धन्यचाद!

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment