UP Ration Card Online Apply 2022 | राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

पोस्ट को शेयर करे :

UP Ration Card Online Apply 2022 : दोस्तों आज हम आपको बताना चाहते की आप UP Ration Card Online Apply 2022 में कैसे कर पायेगें? अगर आप UP Ration Card Online करने की पूरी जानकरी जानना चाहते हैं हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़े

अगर आप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना हैं तो आप जल्दी से बनवा लीजिये राशन बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो होना अनिवार्य हैं अगर यह दस्तावेज आपके पास नहीं हैं तो अपना राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं

UP Ration Card बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र बन होना चाहिए
  • आवेदक के पास एक पासपोर्ट साइज़ की एक फोटो होना चाहिए
  • आवेदक के पास बैंक पासबुक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • अगर आवेदक के पास बिजली कनेक्शन हैं तो उसकी एक कॉपी होनी चाहिए
  • अगर आवेदक के पास गैस कनेक्शन हैं तो उसकी भी कॉपी होनी चाहिए
  • आवेदक जितनी भी लोगो को अपने कार्ड में यूनिट के तौर पर जोड़ना चाहता हैं उन सभी लोगो के पास आधार कार्ड होना चाहिए

UP Ration Card Application Form PDF कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले fcs.up.gov.in पर जाए
  • डाउनलोड फार्म के आप्शन पर क्लिक करे
  • वहां पर आपको ग्रामीण व शहरी के दो आप्शन दिखाई देंगे
  • अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपको राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( नगरीय क्षेत्र हेतु ) पर क्लिक करना होगा और फार्म डाउनलोड हो जाएगा
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपको राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ( ग्रामीण क्षेत्र हेतु ) पर क्लिक करना होगा और फिर फार्म दव्न्लोअद हो जायेगा

BPL Ration Card को कैसे Apply करे और क्या Eligibility हैं ?

BPL का फुल फार्म Below Poverty Line हैं इसका हिंदी में अर्थ वो परिवार या लोग जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते हैं वो लोग बहुत ही गरीब होते हैं BPL राशन कार्ड उन्ही का परिवार का बनाया जाता हैं इस कार्ड को लाल कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं |इस कार्ड को बनवाने के लिए उपर दिए गए दस्तावेजो की ही जरुरत पड़ती हैं इसमें आपकी आय 46,800 होनी चाहिए |

APL Ration Card को कैसे Apply करे और क्या Eligibility हैं ?

APL का फुल फार्म Above Poverty Line होता हैं जिसका हिंदी में अर्थ यह होता ऐसे परिवार या लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं APL राशन कार्ड को Apply करने के लिए ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजो की जरुरत होती जिसमे आपकी वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए इस APL कार्ड को सफ़ेद कार्ड भी कहा जाता हैं

UP Ration Card के लिए कैसे Apply करे ?

UP Ration Card को Apply करने के लिए सबसे आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज होना बहुत ही जरुरी हैं अगर आपके ये दस्तावेज नहीं तो आप UP Ration Card को Apply नहीं कर पायेगें | अगर आपके पास यह दस्तावेज हैं तो आप इन सभी दस्तावेजो को आपने आसपास के CSC Center या Sahaj Jansuvidha Kendra पर जाना होगा | और वहां जाकर आपको UP Ration Card Online Apply करने के लिए कहना होगा और वह आपको UP Ration Card Apply करके एक रसीद को दे देगा|

UP Ration Card अप्लाई कराने के बाद क्या करे ?

UP Ration Card Apply कराने के बाद जो रसीद आपको दी गए उसकी एक फोटो कापी करा लेना हैं और उस फोटो कापी की एक कापी को अपने पास रखना होगा जो भविष्य में काम आएगी | दूसरी राशन कार्ड की रसीद के साथ सारे दस्तावेजो को सल्गंक करके अपने खाद एवं रसद विभाग (FCS office) में जमा कर देना होगा | रसीद को जमा करने के बाद 7 से 15 दिनों के बाद आपका Ration Card बन जाएगा |

UP Ration Card Status कैसे चेक करे ?

UP Ration Card का Status चेक करने के लिए आपके पास राशन कार्ड ऑनलाइन की रसीद होनी चाहिए या फिर आप अपने नाम से भी पता कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in पर जाना होगा
  • उसके बाद राशन कार्ड की पात्रता की सूची के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा
  • फिर आपको अपना (शहरी/टाउन) (ग्रामीण /ब्लाक) को चुनना होगा
  • अगर आप टाउन को चुना हैं तो आपको अपने कोटेदार को चुनना होगा
  • अगर आपने ब्लाक को चुना हैं तो आपको अपनी ग्राम पंचायत को चुनना होगा
  • उसके बाद आपको आपना राशन कार्ड को अपने नाम या Registration नंबर से पता कर सकते हैं

UP Ration Card Helpline Number क्या हैं ?

अगर आपका राशन कार्ड भविष्य में कट जाता हैं या ऑनलाइन कराकर FCS ऑफिस में जमा कर देते और फिर भी आपका राशन नहीं बनता हैं तो आप ऐसे समय में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या को बता सकते हैं जिससे वह आपकी समस्या को समझ सके और आपकी समस्या का समाधान कर सकते

  • हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
  • टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150

UP राशन कार्ड के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार के सदस्यों या अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करे या फिर आप इसके बारे आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment