यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई | UP Driving Licence Online Apply

पोस्ट को शेयर करे :

UP Driving Licence Online Apply 2022 -: दोस्तो आज हम यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन के बारें में जानकारी देने वाले हैं जो आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी हैं यदि आप अपना Driving Licence Online Apply करना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट ध्यान से और पूरा पढ़े इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Driving Licence Apply करने की पूरी जानकारी हिंदी में दी गई हैं

UP Driving Licence Online Apply-: यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अभी तक आपने अपना Driving Licence नहीं बनवाया हैं तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं की आप घर बैठे अपना learning license online apply कैसे कर सकते हैं यदि आप किसी अन्य राज्य के रहने वाले हैं तो भी आप इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया से अपना घर बैठे अपना learning license online apply कर सकते हैं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  ने एक ऐसी सुविधा प्रदान की हैं जिससे आप घर बैठे अपना learning Licence बनवा सकते हैं आपको अपने जिले के RTO ऑफिस जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी

UP Learning Licence Online Apply कैसे करे ?

यदि आपने अभी तक अपना Driving Licence नहीं बनवाया हैं तो सबसे पहले आपको Driving Licence बनवाने के लिए learning license के लिए ही अप्लाई करना पड़ेगा तभी आप अपने लिए फुल Driving Licence बनवा सकते हैं learning license बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाए
  • फिर आपको Drivers/ Learners License के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको अपनी  State को चुने
  • उसके बाद आपके सामने एक pop up खुल जाएगा
  • फिर आपको Contactless (eKYC) services पर क्लिक करना हैं
  • उसके बाद आपको continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • फिर अपनी Category  को चुने
  • Submit via Aadhaar Authentication के आप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आपको अपना Aadhaar number  दर्ज करे ( आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना अनिवार्य हैं )
  • उसके बाद आपके Aadhaar में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा
  • OTP डाल कर सबमिट करे
  • उसके बाद आप Driving Licence (2 पहिया वाहन / 4 पहिया वाहन) को सेलेक्ट करे
  • उसके बाद आपको उम्र प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र को अपलोड करे
  • फिर आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करे
  • उसके बाद फीस पेमेंट करे
  • आपका learning license online apply हो जाएगा
  • सभी रसीद को अपने पास सुरचित रख ले

ये भी पढ़े –

Learner License Test Online कैसे दे ?

learning license online Apply के बाद आपको Learner License Online Test देना पड़ता हैं टेस्ट देने के बाद यदि आप उसमे पास होते हैं तभी आप अपना learning license download कर पायेगें आपको Learner License Test Online देने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाए
    फिर आपको Drivers/ Learners License के आप्शन पर क्लिक करे
    इसके बाद आपको अपनी  State को चुने
  • उसके बाद आपको Learners License मेनू पर क्लिक करे
  • फिर आपको LL Online Test का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपसे LL Application Number और Date of Birth & Password को भरे ( Password आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन कराने के बाद आ जाता हैं )
  • फिर आपको ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेगें जिनका आपको सही उत्तर देना हैं
  • LL Online Test में पास होने के बाद आप अपना Learners License डाउनलोड कर सकते हैं
UP Driving Licence Online Apply

Learner License Online Test में फेल होने पर क्या करे ?

यदि आप LL Online Test देने के बाद फेल हो जाते हैं तो आप फिर से LL Online Test के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको 50 रूपये का पेमेंट करना होगा तभी आप फिर से LL Online Test दे सकते हैं यदि आपको नहीं पता है की फीस पेमेंट कैसे करना हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले parivahan.gov.in पर जाए
  • उसके बाद अपने राज्य को चुने
  • फिर आपको Fee Payments पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको ऊपर दी गई मेनू में EPAYMENT पर क्लिक करना
  • उसके बाद ReTest Fee के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अपना Application No & Date of Birth को भरें
  • उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा
  • पेमेंट करने के बाद आप फिर से LL Online Test दे सकते हैं

Learner License Online के लिए जरुरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर / ईमेल
  • हस्ताक्षर
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाण पत्र

Learner License Application Status कैसे चेक करे ?

  • सबसे पहले parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • उसके बाद अपने राज्य को चुने
  • फिर आपको Application Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अपना Application Number & Date of Birth भरे
  • उसके बाद आपके सामने Application का स्टेटस खुल जाएगा

यदि आप अपने घर पर रहकर अपना Learners License नहीं बनवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए Learners License को अप्लाई करे के बाद आप अपने RTO जाकर वहा से बनवा सकते हैं

यदि आपको UP Driving Licence Online Apply पोस्ट में दी गई जानकरी अच्छी लगी हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और यदि आपको Driving Licence Online Apply करने में या किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं या फिर आप हमसे हमारी ईमेल पर डायरेक्ट मेसेज कर सकते हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment