अगर आप भी विकलांग पेंशन का बनवाना चाहते हैं या उसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास Viklang Certificate होना अनिवार्य हैं इसके बिना आप विकलांग पेंशन नहीं बनवा सकते हैं
यदि आप भी विकलांग सर्टिफिकेट बनना चाहते हैं तो मैंने UP Disability Certificate Apply Online 2022 इस आर्टिकल में Disability Certificate बनवाने का पूरा प्रोस्सेस बताया हैं तो आप भी इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़े
Viklang Certificate क्या होता हैं ?
दोस्तों Disability Certificate ( विकलांग सर्टिफिकेट ) एक ऐसा सर्टिफिकेट हैं यह सर्टिफिकेट उन लोगो का बनता हैं जो लोग अपने शरीर के किसी अंग से पीड़ित होते हैं जैसे कोई अपने किसी हाथ से पीड़ित , पैरो से पीड़ित , आँखों से न दिखाई देना और कोई भी काम सही से नहीं कर पाते हैं जिनको अपने जीवन में बहुत कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं
Viklang Certificate बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं ?
यदि आप विकलांग सर्टिफिकेट बनाना या बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य हैं जिनके न होने से आप विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बनवा पायेगें नीचे दस्तावेजो की सूची दी गई हैं
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पते का प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
UP Viklang Certificate Apply कैसे करे ? Quick Proces
- सबसे पहले up-health.in पर जाए
- फिर For New Registration पर क्लिक करे और अपना अकाउंट बनाये
- फिर अपना अकाउंट लॉग इन करे
- विकलांगता प्रमाणपत्र पर क्लिक करे
- फिर फॉर्म को सही से भरे
- फार्म भरने के सबमिट करे
UP Viklang Certificate Apply कैसे करे? Step by Step
सबसे पहले निचे दी गई UP Health की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ जाकर आप आगे का प्रोस्सेस कर सकते हैं
- For New Registration पर क्लिक करने के बाद अपना लॉग इन आई० डी० बना ले
- New Registration करने के बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के को डालकर लॉग इन करे
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने सिटीजन डैशबोर्ड खुल जाएगा उसके बाद आपको Disability Certificate पर क्लिक करें
- Disability Certificate पर क्लिक करने के बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देगें आपको New Application पर क्लिक करना होगा
- New Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा
- इस फॉर्म को सही तरीके से भरे और भरने के बाद सबमिट कर दे सबमिट करने के बाद आपको 15-20 दिनों का इन्तजार करे उसके बाद आपको भरे हुए Disability Certificate का स्टेटस चेक कर लेना हैं
इसे भी पढ़े:
- E Shram Card Online Registration Download pdf in Hindi
- Cibil Score क्या है ? Free Cibil Score Check Online by PAN Number
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022
- Cowin Vaccine Certificate Correction online | वैक्सीन सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करे ?
Viklang Certificate Status कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले up-health.in/online पर जाए
- फिर अपना अकाउंट लॉग इन करे
- उसके बाद Disability Certificate पर क्लिक करे
- फिर Status of Submitted application पर क्लिक
- आपके सामने सारी application खुल कर आ जाएगी
हेल्पलाइन नंबर –
0522-4150500
ईमेल : [email protected]
अगर यह जानकरी आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे यदि आप इस पोस्ट के बारे में कोई सलाह देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं और contect us फॉर्म को भरकर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं धन्यवाद