यूपी ग्रामीण बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे | UP Bijli Bill Check Online

पोस्ट को शेयर करे :

यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे(UPPCL) UP Bijli Bill Check Online ;- जैसा की हम सब जाने हैं की अब ज्यादातर लोगो के यहाँ bijli connection हैं और हर घर बिजली मीटर लगा होता हैं यदि आपने भी अपने घर पर बिजली कनेक्शन लिया हुआ हैं तो आपके घर में भी बिजली मीटर लगा होगा और आप भी प्रति महीने बिजली के बिल का भुगतान करते होंगे और आप नहीं जान पाते हैं की आपका हर महीने का बिल कितना आया हैं अगर आप आपको नहीं पता हैं की आप अपना बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं ग्रामीण बिजली बिल चेक करने की सुविधा भी UPPCL Mpower ने ऑनलाइन दी हैं तो चलिए जानते हैं

UP Bijli Bill Check Online करने के लिए सबसे सबसे पहले आपके पास अपने बिजली के कनेक्शन का अकाउंट नंबर होना अनिवार्य हैं अगर आपके पास बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी विद्युत् विभाग के कार्यालय से पता कर सकते हैं यदि आपके पास पहले से बिजली खाता संख्या हैं तो आपको सबसे पहले UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा बिजली बिल चेक करने लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताये हैं जिसे पढ़कर आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं

ग्रामीण बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ? (UPPCL )

ग्रामीण बिजली बिल उत्तर प्रदेश विद्युत् विभाग ने इसको दो भागो में बाटा गया हैं ग्रामीण क्षेत्र (Rural) और शहरी (Urban) इन दोनों के बिजली बिल चेक करने के लिए अलग अलग तरीके UPPCL ने ऑनलाइन दिया हैं इस पोस्ट में हम दोनों के लिए बिजली बिल चेक करने के तरीके बताये हैं तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े

ग्रामीण बिजली बिल की UPPCL ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

UP Bijli Bill Check Online check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप पर किसी भी ब्राउज़र में UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा मैंने नीचे uppcl mpower की वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे दियां हैं जिससे आप uppcl mpower की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेगें लिंक केवल ग्रामीण ( Rural) क्षेत्र के लिए हैं यहाँ क्लिक करे

ग्रामीण बिजली Account Number को भरे

Uttar Pradesh Power Corporation Limited uppcl ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 अंको का अकाउंट नंबर दिया हैं जिसे आप भरते समय जरुर चेक कर ले की आपका अकाउंट नंबर 12 अंको वाला ही हैं वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना Account Number भरे और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरे और सबमिट करे

ग्रामीण बिजली बिल की राशी को चेक करे

ग्रामीण बिजली बिल Account Number और कैप्चा कोड को भरने के बाद आपके सामने आपको बिजली बिल दिखाई देगा और उसे जमा करने की तिथि भी दी हुई होगी जिसे आपको उसी जमा दिनांक में बिल जमा करना होता हैं

ग्रामीण बिजली बिल प्रिंट निकाले

यदि आपको अपने ग्रामीण बिजली बिल के बिल का फुल प्रिंट निकालना हैं तो आपको View/Print Bill पर क्लिक करना होगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट निकाल सकते हैं यह रसीद आप कही भी पता प्रमाण पत्र के लिए दे सकते हैं और अभी कई सरकारी कामो में लगा सकते हैं

उत्तर प्रदेश Urban Bill कैसे चेक करे ?

जैसा की आपको मैंने बताया था की UPPCL ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए अलग अलग बिल चेक करने के लिए अलग वेबसाइट बनाई गई Urban Bill चेक करने के लिए आपको सबसे पहले UPPCL Urban की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक मैंने दे दिया हैं जिससे आपको कोई भी समस्या न हो यहाँ क्लिक करे

Urban Bill Account Number भरे

जैसे की ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 अंको का अकाउंट नंबर होता हैं उसी तरह शहरी क्षेत्र के लिए 10 अंको का अकाउंट नंबर UPPCL ने प्रदान किया हैं वेबसाइट पर जाने के बाद अपना अकाउंट नंबर या रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक करे

ये भी पढ़े –

Urban Bill राशी को चेक करे

uppcl online bill status अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद आपके सामने बिजली बिल दिखाई देगा और बिजली बिल को जमा करने की तिथि भी लिखी होगी उस बिजली बिल को आपको उसी तारीख में जमा करना होगा है

Urban बिजली बिल को देखे

अगर आपको अपने बिजली बिल की फुल रसीद को निकलना या प्रिंट निकालना हैं तो आपको वहां पर View Bill का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपना फुल बिजली का बिल प्रिंट कर सकते हैं और यह बिल रसीद आपके बहुत काम आ सकती हैं

UPPCL हेल्पलाइन नंबर

Madhyanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-5025
Pashchimanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-3002
Dakshinanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited1800-180-3023
Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited 1800-180-5025

यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे(UPPCL) UP Bijli Bill Check Online इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको ग्रामीण ( Rural) और शहरी (Urban ) दोनों के बिजली बिल को चेक करने के सरल तरीके बताएं हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तों या जिनको या जानकरी नहीं पता है उनके साथ आप शेयर कर कसते हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment