Top 5 Business Ideas in Hindi 2022 | कम पैसों में अच्छा बिजनेस शुरू करे – दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं हर व्यक्ति कोई न कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता हैं और कोई न कोई ऐसे छोटे बड़े बिज़नेस आइडिया की जरुरत पड़ती हैं जिन्हें कम लागत या बिना पैसे लगाये शुरू कर सके और शुरू किये हुए बिज़नेस को आगे बड़ा बना सकते और उस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते तो आज हम ऐसे ही Top 5 Business Ideas in Hindi Hindi 2022 में इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताया हैं अगर आपको यह बिज़नेस आइडिया जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े
खुद की फूड डिलवरी कंपनी बनाये
जैसा की आपने देखा होगा की मार्किट में बहुत तरह की फूड डिलवरी कंपनी हैं जैसे zomato और swiggy और भी बहुत कंपनी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जो लोकल शॉप होती हैं उनको शहर में प्रोडक्ट डिलीवर करने में बहुत परेशानी होती हैं बड़े शहरो के लिए प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए कई और कंपनिया हैं जो डिलीवरी का काम करती हैं लेकिन छोटे शहरो में फूड डिलीवरी करने में बहुत दिक्कत होती हैं
अगर आप अपनी खुद की डिलीवरी कंपनी बना रहे हो जो छोटे बड़े दोनों शहरो में फूड डिलेवरी का काम करेगी तो आपकी कमपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी और आप हर डिलेवरी का 40 से 50 तक का चार्ज कर सकते हैं और जिससे बहुत सारे रेस्टोरेंट वाले वो भी आपसे कनेक्ट हो जायेगें जो रेस्टोरेंट वाले zomato और swiggy वालो को हर बार कमीशन देना पड़ता हैं वो लोग आप से कनेक्ट होगे जिससे आपका यह बिज़नेस तेजी से आगे बढेगा और थोडा बिज़नेस बड़ा हो जाने पर आप अपना खुद का एप्प या वेबसाइट भी बनाकर ऑनलाइन सर्विस लोगो को दे सकते हैं
अपना खुद का रेंट का बिज़नेस शुरू करे
आप अपना खुद का रेंट का बिज़नेस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में आप बहुत अच्छी इनकम कमा सकते हैं आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को कभी रेंट पर दिया होगा तो आपको भी बिना कुछ किये पैसे कमाए होगें उसी तरह आप उस छोटे से काम को बड़ा करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं
बहुत से लोग अपने किसी न प्रोडक्ट को रेंट पर दे देते हैं जिनसे वो लोग बहुत अच्छी पैसिव इनकम कमाते हैं और उनको कोई भी काम करने की जरुरत नहीं होती हैं और आज कल लोग तो आपने रोज किये जाने वाले प्रोडक्ट को भी रेंट पर दे देते हैं अगर आप लोग गोवा गए होंगे तो वहा आप लोगो ने देखा होगा की वहां पर अपनी बाइक लेपटॉप और बहुत सी चीजे जो रेंट पर देते हैं जिनसे वो लोग बहुत अच्छी कमाई कर लेते हैं
आपने flyrobe का नाम तो सुना होगा यह एक ऐसी कंपनी जो अपने प्रोडक्ट को रेंट पर देती हैं इस कंपनी की CEO & Co-founder Shreya Mishra हैं यह कम्पनी Accessories, Mens Collection Woman Collection जैसे शर्ट जेन्स लहंगा साड़ी जुते और भी बहुत सी चीजे जो रेंट पर देकर एक अच्छी कमाई करती हैं |
ऑडियो वोइस ओवर का बिज़नेस करे
दोस्तों दुनिया में बहुत सारी ऐसे लोग हैं जिनको ऑडियो वोइस ओवर की जरुरत होती हैं जिससे वो लोग आपको 600 से 700 रूपये हर ऑडियो वोइस ओवर के पैसे देते हैं इस बिज़नेस में आपको सिर्फ आपको एक वोइस रिकॉर्ड माइक की जरुरत होती हैं जो आपको Flipcart Amazone पर बड़ी आराम से 500 से 600 क बीच में मिल जायेगी
अगर आप अपना ऑडियो वोइस ओवर का बिज़नेस अकेले ही शुरू कर सकते हैं और आप इस रिकॉर्ड की गई वोइस को Fiverr जैसी वेबसाइट पर जाकर बेच सकते हैं और फिर चाहे तो आप इस बिज़नेस में कुछ लोगो को ज्वाइन करके उनको सैलरी पर रखकर उनसे काम करा करा सकते हैं और अपनी खुद की कंपनी या वेबसाइट बनाकर इसका ऑनलाइन काम ले सकते हैं और अच्छा काम कर सकते हैं
Gift Hamper का बिज़नेस शुरू करे
आपने देखा होगा की लोग अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के लिए गिफ्ट लेकर जाते हैं और हर गिफ्ट की कीमती लगभग 500 से ज्यादा ही होती हैं यह कोई न कोई बनाकर बेचता हैं अगर आप Gift Hamper का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसका काम आप घर बैठे कर सकते हैं
और अपना खुद इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाकर उस बनाये हुए Gift Hamper की फोटो को वहा पोस्ट करे और आपको वहा से आर्डर आने लगेगें और फिर आप अपनी वेबसाइट भी बनाकर इसको बेच सकते हैं जिससे आप एक अच्छी कमाई कर पायेगें और इस बिज़नेस को आप बहुत आगे तक ले जाकर एक बड़ी कम्पनी के रूप तैयार कर सकते हैं
Healthy Meals का बिज़नेस शुरू करे
आज कल लोग अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम या योग करते हैं जिनसे उनका शरीर स्वस्थ रहे और वो लोग ऐसा खाना खाना पसंद करते हैं जो उनके शरीर के अच्छा हो और ज्यादा प्रोटीन हो इस तरह Healthy खाने का बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ सकता हैं जितनी तेज से आपके शहर या आसपास जगह पर जिम बढ़ रही हैं उतना ही ये लोग Healthy खाने को ढूढ़ते जो उनको नहीं मिल पाता हैं
अगर आप इस Healthy Meals का बिज़नेस शुरू को शुरू करते हैं तो आप इसमें बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता हैं आप उस बिज़नेस को आगे ले जा सकते हैं और अपने इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी ले जाकर अपने खाने की चीजो को उन लोगो तक पहुचा सकते जो लोग आपसे थोडा दूर या आपके पास नहीं आ पाते हैं और आप इसका चार्ज अलग ले सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं
दोस्तों आज मैंने आपको Top 5 Business Ideas in hindi 2022 के बारे में बताया हैं यदि आपको यह बिजनेस आइडिया अच्छे लगते हैं तो आप अपने दोस्त परिवार वालो के साथ शेयर करके उनको इसके बारे में बता सकते हैं