Success Motivational Shayari in Hindi :- दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको Success Motivational Shayari शेयर करने वाले हैं क्योकि जिदगी में आगे बढ़ने के लिए Motivational Shayari की जरुरत पड़ती हैं जो लोग अपने काम से demotivate हो जाते हैं जिससे वह अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं इन मोटिवेशनल शायरी में आपको सफल लोगो की प्रेरणा मिलती हैं
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जिदगी में असफल हो जाते हैं उन लोगों के लिए मैंने नीचे कुछ शायरी लिखी हैं जिससे असफल लोगो को Motivation मिले जिससे वे अपने काम को फिर से शुरू करे क्योकि जब तक जिदगी में कठिनाईयां नहीं आएगी तब तक जिंदगी में कभी सफल हो सकते हैं तो चलिए आज हम आपको Success Motivational Shayari in Hindi, Motivational Shayari for Success , Motivational शायरी in Hindi, मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी, Motivational शायरी इन हिंदी, Motivational Shayari in hindi देख पायेगे
कोई मुशीबत पड़े तो याद करना
सलाह नहीं साथ दूंगा
जिसे Hard Work करना आता हैं ,
उसके लिए दुनिया में नामुमकिन जैसे कोई शब्द नहीं हैं
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता ,
कभी – कभी टूटने से जिन्दगी की नई शुरुआत होती हैं
समय तो एक सिक्का हैं एक दिन
पलटेगा जरुर बस सिक्का उछालने का हौसला रख
जब दुनिया आपको कमजोर समझे
तो आपका जितना बहुत जरुरी हो जाता हैं
कभी कभी सफलता पाने के लिए रास्ता बदला
जरुरी हो जाता हैं ज्यादा धैर्य रखना भी आपकी
मंजिल में रूकावट पैदा करती हैं
ना लडकियों के पीछे भागो ना दोस्तों के पीछे
भागो सिर्फ कामयाबी के पीछे भागो फिर
बाद में सब लोग तुम्हारे पीछे भागेगें
अफ़सोस तो इस बात का हैं की ये दुनिया
सिर्फ उन्ही लोगो का संघर्ष जानती
हैं जो सफल हो जाते हैं
मैं धीरे चल रहा हूँ लेकिन कभी भी
पीछे नहीं मुड़ता
जिंदगी की कीमत बढ़नी हैं
तो तपना तो पड़ेगा
वो लक्ष्य ही क्या जो लोगो को
असम्भव ना लगे और वो सफ़र ही क्या जो लोगो को पागलपन लगें
सपने उन्ही के सच होते हैं
जो देखना जानते हैं
गिरकर उठना तेरी ताकत हैं
और हारकर जीतना मेरी काबिलियत
उम्मीद का हाथ थामकर रखा हैं
ऊंचाई छोड़कर और कुछ नहीं दिखता
गर आप कीमत देखे बिना चीजे खरीदना चाहते हैं
तो बिना घडी देखे बिना काम करे
तब तक मेहनत करो जब तक
अपनी पहचान खुद ना बतानी पड़े
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए
सोच तो हर कोई लेता हैं
हमारी शुरुआत वहां से होती हैं
जहाँ से तुम्हारी सोच खत्म होती हैं
मंजिलो से कह दो पहुच रहें हैं
थोडा सा सब्र करो चल पड़े हैं हम
सफलता कभी अमीर गरीब नहीं देखती
वो सिर्फ मेहनत देखती हैं
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं
बैठ कर रोने से नहीं
25 साल की उम्र में आप शादी करना चाहोगे,
या फिर मेहनत करके खुद की BMW लेना चाहोगें
कामयाबी सिर्फ वक्त मांगती हैं
और वक्त हमेशा सब्र
जिंदगी मिली हैं तो कुछ करके दिखाओ
अगर वक्त ख़राब हैं तो उसे बदल कर दिखाओ
कभी हार मत मानो
अच्छी चीजो के लिए वक्त लगता हैं
हालत चाहे कैसे भी हो धडकनों में नशा
जीत का होना चाहिए
रेस चाहे गाडियों की हो या जिंदगी की जीतते वाही लोग हैं
जो सही समय पर गियर चेंज करते हैं
हमेशा याद रखना अच्छे दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं
यदि आपको यह Success Motivational Shayari in Hindi| मोटिवेशनल सफलता शायरी इन हिंदी पोस्ट अच्छी लगी हैं या आप ऐसे ही और शायरी पढना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरुर बताये हम आपके लिए और ऐसी शायरी प्रस्तुत करेगें धन्यवाद