SBI CSP Online Registration Process – दोस्तों आज हम जानने वाले हैं SBI CSP के बारें में CSP होता क्या और की भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं क्योकि SBI हमें मौका दे रहा हैं हर महीने के 25000 से 30000 तक कमाने का मौका यदि आप को भी Grahak Seva Kendra खोलना हैं आप भी हर महीने पैसे कमाने चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़े
तो आज हम इस पोस्ट हिंदी ब्लॉग पोस्ट में SBI CSP के बारे में डिटेल में जानेगें अगर आप SBI CSP खोलना चाहते हैं या इसके बारे में जानकरी जानना चाहते हैं तो या ब्लॉग पोस्ट में आपको SBI CSP से जुडी हर जानकरी आपको मिल जायेगी
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है ?
ग्राहक सेवा केंद्र को हम CSP के नाम से भी जाना जाता हैं जिसका पूरा नाम Customer Service Point (CSP) होता हैं ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का मुख्य उद्देश्य यह होता हैं की जहाँ पर बैंको की शाखाये थोड़ी दूर पर होती हैं वहां पर ग्राहक सेवा केंद्र बैंक खुलवाती हैं और अपने खाता धारको को बैंकिंग की सुविधा दिलाती हैं जिससे खाता धारको को कोई परेशानी न हो और बैंक और थोडा काम कम हो सके !
ये भी पढ़े –
- Post Office Monthly Income Scheme से हर महीने पैसे कैसे कमाए ? जाने हिंदी में
- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ? जाने पूरा तरीका हिंदी में
ग्राहक सेवा केंद्र में क्या काम होता हैं ?
यदि आप किसी भी बैंक की Grahak Seva Kendra पर जायेगें तो वहा पर आप पैसे जमा करना , पैसे निकालना , खाता खुलवाना , जनधन खाता , अटल पेंशन योजना , पासबुक प्रिंटिंग , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , ekyc आदि ये सारे काम करवा सकते हैं और आप को बैंक बार बार किसी काम के लिएय बैंक जाने की कोई भी जरुरत नहीं होगी ये सारे काम आप बड़ी ही सरलता से Grahak Seva Kendra पर करा सकते हैं
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की पात्रता क्या हैं ?
- आपकी उम्र 21वर्ष होनी चाहिए
- पढाई कम से कम 12th या उससे अधिक होनी चाहिए
- आपका कोई क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- आपका सिबिल अच्छा होना चाहिए
- कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना जरुरी हैं
- आपके पास निवेश करने के लिए कुछ पैसे होने चाहिए
ग्राहक सेवा केंद्र खोले के लिए जरुरी चीजे
- लेपटॉप/डेस्कटॉप
- पासबुक प्रिंटिंग मशीन
- फिंगरप्रिंट मशीन
- प्रिंटर
नोट- ये सारी चीजे लेने के लिए आपको अपने पैसो को निवेश करना होगा इसका कोई भी पैसा बैंक नहीं देती हैं
भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले ?
दोस्तों यदि (SBI CSP Online Registration Process ) भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं और आपको नहीं पता हैं की गाहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोले तो सबसे पहले आपको REGIONAL BUSINESS OFFICE (RBO) में जाकर अप्लाई करना होगा वहा से वेरिफिकेशन होने के बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं अगर आपको REGIONAL BUSINESS OFFICE (RBO) का पता नहीं पता हैं
तो आप अपनी नजदीकी SBI ब्रांच से जाकर पता कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं और बहुत सी ऐसी कम्पनी हैं जो इसकी अनुमति देती हैं और फजो कंपनियों से दूर रहे कही आपको थोड़े पैसे बचाने के चाकर में आप कही फ्राड न हो जाए तो जब भी किसी कम्पनी से Grahak Seva Kendra खोलने के पैसे देने से पहले उस कम्पनी का जाँच करले
भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले के लिए जरुरी दस्तावेज
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पुलिस वेरिफिकेशन
- Ownership Proof
भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र के फायदे क्या हैं ?
अगर आप Grahak Seva Kendra खोलते हैं तो आपको खाता खोलने और अच्छा कमीशन मिलना , खाते से लेनदेन करना जनधन खाता खोलना , बीमा करना आदि ऐसे काम जो आप Grahak Seva Kendra खोलने पर कर सकते हैं ,
तो दोस्तों आज मैंने आपको इस हिंदी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का तरीका और ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता हैं उससे सम्बंधित आपको जानकरी देने का प्रयास किया हैं यदि आपको यह जानकरी अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद