Post Office Monthly Income Scheme से हर महीने पैसे कैसे कमाए ? जाने हिंदी में

पोस्ट को शेयर करे :

Post Office Monthly Income Scheme से हर महीने पैसे कैसे कमाए – दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की कुछ साल पहले जब हमारे पास मोबाइल फ़ोन नहीं थे तो हम लोग किसी को सन्देश भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का ही इस्तेमाल करते थे लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास मोबाइल हो गया हैं जिसकी वजह से अब लोग सन्देश भेजने के लिए Post Office का इस्तेमाल नहीं करते हैं

क्या आपको पता हैं की Post Offce का उपयोग केवल सन्देश भेजने के लिए किया जाता था जी नहीं Post Office को भारत सरकार ने बहुत ही बड़े पैमाने पर बैंक बना दिया हैं जिस तरह हम बैंको के साथ लेन-देन करते हैं डेबिट कार्ड बनवाते हैं लोन के लिए अप्लाई करते हैं ये सारे काम हम पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं

पोस्ट ऑफिस में बहुत सारी Scheme होती हैं जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस में बहुत ही अच्छी अच्छी Financial Scheme होती हैं जिन पर हमें एक बहुत ही अच्छा Interest मिलता हैं और ये Scheme 100 प्रतिशत गारंटी और सुरछित होती हैं तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगें ऐसी Scheme के बारे में जानने वाले जो हमें हर महीने पैसे देगी |

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) क्या हैं ?

आप लोगो को इसके नाम से ही पता चल गया होगा की यह Monthly Income Scheme हैं जैसे की अगर हम इस स्कीम में जो भी पैसा जमा करेगें और जमा किये हुए पैसे पर जो भी Interest (ब्याज) लगेगा वो हमारे हर महीने में हमारे खाते में जमा हो जाएगा इस Scheme में आपको निवेश किये हुए पैसो पर 6.6% का ब्याज लगता हैं यह Scheme हमें हर महीने पैसे देने वाली Scheme हैं इसी लिए इसे Post Office Monthly Income Scheme कहा जाता हैं

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) Account कैसे खोले ?

पोस्ट ऑफिस की इस POMIS Scheme में अकाउंट को किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं इसमें Scheme में एक अच्छी बात ये की अगर आपने किसी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट को खुलवाया हैं और आप किसी दुसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आप करा ट्रांसफर करा सकते हैं POMIS में अकाउंट खुलवाते समय साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर जरुर जाए जैसे Passport size Photos Identity and Address proof.

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) eligibility क्या हैं ?

इस पोस्ट ऑफिस की Scheme में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता हैंजिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आवश्यक दस्तावेजो के साथ जाये और अपना खाता खुलवा सकता हैं इस Scheme में कम से कम 1000 रूपये जमा करने होगे इस Scheme में आप 4.5 लाख तक का ही निकेश कर सकते हैं अगर आप संयुक्त खाता (joint account) खुलवाते हैं तो फिर आप इस Scheme में 9 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं और आपको Interest (ब्याज) उसी रकम (amount) पर मिलेगा

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) Maturity Period क्या हैं ?

इस Post Office Monthly Income Scheme की Maturity Period (परिपक्वता अवधि) 5 वर्ष तक की हैं मतलब इस Scheme में अगर आपने पैसे निवेश किये हैं तो आपको इस Scheme से हर महीने आपको पैसे मिलते रहेगें आप इस Maturity Period (परिपक्वता अवधि) को न तो बढ़ा सकते हैं और न ही कम करा सकते हैं अगर किसी वजह से आपको पैसो की जरुरत पड़ जाती तो आप इस Scheme बंद करा कर हैं लेकिन आप इस Scheme को तभी बंद करा सकते हैं जब आपका खाता 1 महीने पुराना होगा

ये भी पढ़े –

Credit Card होने के 5 बड़े फायदे | Top 5 Benefits of Credit Cards

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) Maturity Period Deduction Charges क्या हैं ?

अगर आप इस Scheme को किसी कारण बंद करना चाहते हैं तो आप इसे 1 महीने बाद बंद करा सकते हैं पर उस Deduction Charges (कटौती शुल्क) लागू होते हैं और आप इसमें नॉमिनी का नाम लिख सकते हैं

For 0-3 Year Deduction Charges After 3 Year Deduction Charges
2% OFF Principal Amount (मूल राशि) 1% OFF Principal Amount (मूल राशि)

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) Calculator

अगर आप Post Office Monthly Income Scheme में निवेश करते हैं तो आपको जमा किये हुए पैसो पर कितना ब्याज लगेगा इसे समझाने के लिए मैंने निचे कुछ उदाहरण दिए है कृपया इसे जरुर देखे

Post Office MIS Calculator

Investment (Rs.)Period Interest Monthly Income(Rs.)
1000005 Year6.60%550
200000 5 Year 6.60% 1100
300000 5 Year 6.60% 1650
450000 5 Year 6.60% 2475
900000 5 Year 6.60% 4950

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) में Tax Benefits क्या हैं ?

आपको यह जानकार ख़ुशी होगी इस Scheme में किसी प्रकार का कोई भी TDS Deduct नहीं किया जाता हैं और अगर आप इनकम टैक्स की श्रेणी में आते हैं तो जो भी ब्याज आपको मिला हैं उस पर टैक्स देना होगा अगर आप इनकम टैक्स श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा

दोस्तों आपको इस Scheme के बारे में जो भी जानकारी दी गई हैं वह आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छी लगी हैं तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे और उनको इस Scheme के बारे में जरुर बताये धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment