PM Kisan Aadhaar Link KYC Online, Status Check Online

पोस्ट को शेयर करे :

PM Kisan Aadhaar Link kyc : दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Samman Nidhi KYC करने के बारें में बताने बहुत ही सरल तरीका बताने वाले हैं की आप अपने किसी भी किसान जो PM Kisan के लिए Eligibility हैं या उसका पीएम किसान का पैसा आता हैं और अभी तक उसने अपना PM Kisan KYC नहीं करायी हैं तो आप बड़ी ही आसानी से KYC कर सकते हैं

यदि किसी भी किसान जो PM Kisan Samman Nidhi लाभ पा रहा हैं तो उसे Aadhaar Link KYC करना बहुत जरुरी हैं क्योकि यदि वह KYC नहीं करवाता हैं तो आने वाले अगली PM Kisan Next Installment नहीं आएगा और वह आने वाले 2 हजार का लाभ नहीं उठा पायेगा इसलिए जल्द से जल्द पीएम किसान केवाईसी जरुर करवा ले इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया गया हैं की आप पीएम किसान केवाईसी कैसे कर सकते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा जरुर पढ़े

स्टेप-1 सबसे पहले PM Kisan Official Website पर जाए

PM Kisan KYC करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Official Website पर जाना होगा जिसके लिए आप इन्टरनेट पर PM Kisan सर्च करके जा सकते हैं यदि ऑफिसियल वेबसाइट को नहीं सर्च कर पा रहे हैं तो मैंने आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक दे दिया जिस पर क्लिक करके आप PM Kisan की वेबसाइट पर पहुच जायेगे क्लिक करे

स्टेप-2 eKYC के आप्शन पर जाये

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बहुत सी सर्विस के अलग अलग आप्शन दिखाई देगे आपको Farmers Corner पर जाना हैं और उसके बाद आपको eKYC के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं जैसा की मैंने नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से बता दिया हैं

PM Kisan Aadhaar Link kyc
स्टेप-3 अपनी जानकारी भरे

फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपसे आपका आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को भरना हैं उसके बाद आपसे आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरना हैं उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक चार नंबर का एक OTP भेजा जायेगा उसको भर देने के बाद आपको PM Kisan Aadhaar Link KYC का OTP भेजा जाए जो आपको भरकर सबमिट कर देना हैं और आपका PM Kisan KYC सफलतापूर्वक हो जाएगा

ये भी पढ़े –

PM Kisan Aadhaar Link Status Check Online कैसे करे

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाए
  • फिर आपको eKYC के आप्शन पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करे
  • फिर कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दे
  • यदि आपने पहले PM Kisan Kyc के लिए आवेदन किया हैं तो आपको PM Kisan Kyc Already Done का सन्देश दिखेगा

दोस्तों यदि आपको यह जानकारी आपको अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे उनको भी इसके बारे में जानकरी मिल सके और यदि आपको PM Kisan eKYC करने में कोई भी समस्या आ रही हैं तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को Google पर सर्च करे hindikepost.com धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment