Love Shayari in Hindi(लव शायरी इन हिंदी): Love is the most beautiful feeling in the world. इस पोस्ट में मैंने आपको Love शायरी हिंदी में लिखी हुई हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों या किसी व्यक्ति जिससे आप बहुत प्यार करते हैं उसके साथ इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं लव स्टोरी शायरी हिंदी, Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Love Shayari in Hindi for Boyfriend, शायरी लव रोमांटिक, love shayari in hindi text, love shayari in hindi copy, love shayari😍, 2 line love shayari for him, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक, 2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram, love shayari heart touching in hindi, heart touching shayari 2 line
यहाँ पर आपको 50+ दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए और अपने प्यार को शेयर कीजिये अपने friends, Love और साथ ही साथ Facebook, WhatsApp & Instagram पर और लोगों को शेयर कीजिये
Love Shayari in Hindi 2 Lines । Love Shayari in Hindi 2 Lines
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
तुमसे मिलना जरूरी नही
तुम्हारा मिल जाना जरूरी हैं।
इरादा दोस्ती था
मगर प्यार हो गया आपसे।

किताबे खोल कर बैठे हैं लेकिन
Revision तुम्हारा हो रहा हैं।
हजारो मिलेंगे तुम्हे मेरे बाद
पर उन हजारों में हम नही मिलेंगे।
तुमसे मिलकर लगा कि
अब क्या मिलना किसी और से।
मेरे सीने में एक दिल हैं
उस दिल की धड़कन हो तुम।
बहोत नन्ही परिभाषा हैं प्रेम की
मैं शब्द तुम तुम अर्थ तुम बिन में व्यर्थ।
मुझे हजारों बातें नही करनी
मुझे हजारों बातें करनी हैं सिर्फ तुमसे।

लोग नए साल में बहुत कुछ नया मानेगें
पर मुझे वही तुम्हारा पुराना साथ चाहिए।
आदत समझो या जरूरत
बस तुम्ही हो।
जहां सच्चा प्यार हो
वहां इंतजार ही आदत हो जाती हैं।
अंजान बनकर मिले थे
मगर अब जान बन गए हो।
प्रेम बातों में नही
जज़्बातों में ठहरता हैं।
मेरा इश्क तुम्हारे जैसा नही
अकेले रहेंगे पर तेरे रहेंगे।
हमसफ़र ऐसा होना चाहिए
जो हर परिस्थिति में साथ दे।
मैं दिसंबर तू जनवरी
रिश्ता काफी नजदीक का और दूरी साल भर की।
ना जाने कितने रिश्तें
बिना सात फेरो के भी एक दुसरे के होते हैं !
मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना
ये यहां वहां की खबरे तुम्हें गुमराह कर देगी !
तुझको लेकर मेरा खयाल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा !
तेरे कंधे पर हो सर हो मेरा
और ये सिलसिला बस यूही चलता रहे !
नजरे सब बता देती हैं
हसरते भी और नफरते भी !
प्रेम परिक्षा नहीं लेता
प्रेम प्रतिक्षा करता हैं !
8 अरब वाली दुनिया में
एक तुमसे ही तो इश्क हैं !
सामने रखकर आयना तो देखो
बिना वजह तुम पर फिदा नहीं हुए हम !
शुरुआत तो सब अच्छी करते हैं
मसला तो आखिरी तक साथ निभाने का हैं !
सफर छोटा ही सही यादगार होना चाहिये
रंग सावला ही सही वफादार होना चाहिये !
मोहब्बत सुकून हैं
बस महबूब वफादार हो !

उसने मुस्कुराकर देखा
और यहां मै पिघल गया !
मोहब्बत भी ठंड जैसी होती हैं
लग जाय तो बिमार कर देती हैं !
दो मुलाकात क्या हुई
हमारी निगरानी में पूरा शहर लग गया !
ना विवाह ना फेरे
बस एहसासों से हम तेरे !
बात करने के लिए Topic नहीं
Feeling होना जरुरी हैं !
रिश्ता चाहे जो भी हो
मन से होना चाहिये मतलब से नहीं..!
किस्मत में ना सही
दिल में हमेशा रहोगे..!!
किश्तों में इश्क का मजा
आप हम से पुछीए..!!
सब्र करो पगली तुम्हे Insta story मे नहीं
शादी के कार्ड में Mention करुंगा..!
थोडी सी खुशी मांगी थी हमने रब से
उन्होने आपसे मिलवाकर खुशनसीब बनवा दिया..!
काश कोई बहाना मिल जाए तुम्हारे पास आने का
कसम से यार बहोत याद आ रही
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता हैं..!
कुछ अधुरे ख्वाब हैं
जो सिर्फ तुम्हारे साथ ही पूरें होंगे..!

एक मनपसंद शख्स
हर दर्द की दवा होती हैं..!
हाल पुछने वाले तो बहोत मिलेंगे
अब कोई खयाल रखने वाला चाहिये..!
यह भी पढ़े –