Parivahan Learner Licence Download :- यदि आपको नहीं पता हैं की आप अपना लर्निंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस ब्लॉग में आज आपको मैं Learner Licence Download करने की पूरी जानकारी देने वाला हूँ क्योकि अक्सर लोग अपना Learner Licence बनवा लेते हैं और यह नहीं पता होता हैं की वह अपना Learner Licence pdf कैसे डाउनलोड करे
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने की जानकारी हिंदी में दी गई यदि आप अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ कर अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए शूरू करते हैं
लर्निंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करे ?
Learner Licence Download करने के लिए आपको नीचे मैंने Step By Step बताया हैं जिससे आप फॉलो करके अपना Learner Licence बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं
सबसे पहले आपको MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने डायरेक्ट दे दिया जिससे आपको कोई भी परेशानी न आये आप अपने मोबाइल या लेपटॉप किसी में से Google पर parivahan को सर्च करना हैं पहली ही वेबसाइट पर क्लिक करे
फिर आपको Online Services के आप्शन पर क्लिक करना हैं और आपको वहां पर कई आप्शन दिखाई देगे और आपको Driving License Related Services के आप्शन पर क्लिक करना

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उस पेज पर आपसे अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना हैं आप जिस भी राज्य के निवासी हैं आपको उसी राज्य का नाम को सेलेक्ट करना हैं जैसे की मैंने उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट किया हैं

इतना करने के बाद आप sarathi.parivahan.gov.in पर पहुच जायेगें जहाँ पर आपको Driving License Related Services मिलती हैं और आपको अपना Learner Licence Download करने के लिए Learner Licence के आप्शन पर क्लिक करना फिर आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे आपको Print Learner Licence (Form3) पर क्लिक करना हैं

फिर आपको वहां पर Instructions For Printing the Learner’s Licence लिखा होगा और आपको Proseed का आप्शन दिखाई देगा जहाँ पर आपको क्लिक करना हैं

यदि आपके पास Licence Number नंबर या Application Number हैं तो आप उसे भरे यदि आपके पास इनमे से कोई भी नहीं हैं तो आप आपको अपने Learner Licence में रजिस्टर मोबाइल नंबर और Date Of Birth को भरकर सबमिट करे

सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP पासवर्ड जाएगा जिसको आपको भरकर आगे सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना हैं
उसके बाद आपका Learner Licence के डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके अपना learning license download up print या डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं
जरुरी जानकरी :- दोस्तों या जानकरी बहुत से लोगो को नहीं पता होती हैं की जब आपका Learner Licence बन जाता हैं बन जान के बाद आपके Learner Licence 6 महीने तक ही मान्य नहीं होता हैं उसके बाद आपको फिर से Learner Licence बनवाना पड़ेगा तभी आप अपना फुल DL बनवा सकते हैं
ये भी पढ़े –
Learner Licence Validity कितने दिन की होती हैं ?
जिन दिन से आपका Learner Licence जारी किया जाता हैं उस दिन से लेकर वह अगले 6 महीने तक मान्य होता हैं उसके बाद expired हो जाता हैं और आपको फिर से Learner Licence बनवाना पड़ेगा
Learner Licence ValidityValidity Check कैसे करे ?
जब आप अपना Learner Licence डाउनलोड करते हैं और उसका प्रिंट निकालते हैं तो उस प्रिंट पर आपके Learner Licence जारी दिनांक और समय सीमा दोनों लिखी होती हैं
LLR download कैसे करे ?
LLR download करने के लिए आपको @parivahan.gov.in पर जाना होगा आप वहा से अपना LLR download कर सकते हैं
Learning Licence Fees क्या हैं ?
Learning Licence ऑनलाइन फीस Rs. 150 per Vehicle Class + 50 रूपये ऑनलाइन टेस्ट