Kotak Credit Card Status कैसे चेक करे

पोस्ट को शेयर करे :

Kotak Credit Card Status Check : दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट यह बताने वाले हैं की आप अपने kotak credit card application status कैसे चेक कर सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करके अपने Kotak Credit Card Status Check कर सकते हैं जैसा की आप सब यह तो जानते ही हैं की Kotak Mahindra Bank एक भारतीय बैंक हैं जो आपको kotak credit card apply करने का मौका देती हैं

यदि आपका भी अपना खाता Kotak Mahindra Bank में खुलवाया हैं और Kotak Credit Card के लिए अप्लाई किया हैं और आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको Kotak Credit Card Status चेक करने के लिए स्टेप By स्टेप बताने वाला हूँ तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े

Kotak Credit Card Status Offline कैसे चेक करे ?

यदि आपने अपना Kotak Credit Card Apply करते समय Application Number खो दिया हैं तो आप अपना Kotak Credit Card का स्टेटस ऑनलाइन नहीं चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी Kotak Mahindra Bank की ब्रांच में जाना होगा और आपको अपना क्रेडिट कार्ड के स्टेटस चेक करने के लिए अनुरोध करना होगा जिससे बैंक के कर्मचारी आपको आपसे कुछ दस्तावेज मांगेंगे जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड तो आपको दे देना हैं और फिर वह आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक देंगे

Kotak Credit Card Status Online चेक कैसे करे ?

कयदि आपके पास क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर मौजूद हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं मैंने नीचे कुछ स्टेप बताये हैं जिनको फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से आप अपने Kotak Credit Card Status Online चेक कर सकते हैं

  1. Kotak Credit Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं
  2. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और आपको Select Product के आप्शन पर क्लिक करके Credit Card को सेलेक्ट कर देना हैं
  3. उसके बाद आपसे Identifier पूछेगा जहाँ आप Application Form Number, Form Number, Mobile Number and DOB भरके अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं

Kotak Credit Card status by SMS

यदि आप अपने Kotak Credit Card Status अपने मोबाइल से SMS के द्वारा जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Kotak Mahindra Bank के Ragister मोबाइल नंबर से आपको नीचे दिए गए SMS फोर्मेट में आपको SMS लिखकर भेजना हैं

Type CCAPP <13 digit_Application_Number > Send to 9971056767 / 5676788

ये भी पढ़े –

Kotak Credit Card Delivery Time

यदि आपका Kotak Credit Card Approved हो जाता हैं तो वह आपके बैंक खाते में रजिस्टर पते पर within 7 working days पहुच जाता हैं क्रेडिट कार्ड बैंक भेजने से पहले आपको SMS द्वारा सूचित कर देती हैं और आपको क्रेडिट कार्ड ट्रेकिंग नंबर भी भेज देती हैं जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का पता लगा सकते हैं की आपका क्रेडिट कार्ड कहाँ तक पंहुचा हैं या आप तक वह कब प्राप्त होगा

Kotak Credit Card Customer Care Number

दोस्तों यदि आपको क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने में कोई भी परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं तो Kotak Mahindra Bank टीम आपसे 24X7 आपकी मदद के लिए तैयार हैं इसलिए मैंने आपको नीचे Kotak Mahindra Bank टीम के हेल्पलाइन नंबर दे दिए जिनसे आप सम्पर्क करके अपनी समयस्या को बता सकते हैं जिससे बैंक की टीम आपकी मदद कर सके

  • 1860 266 2666
  • 1800 209 0000

निष्कर्ष

दोस्तों यदि आपको यह Kotak Credit Card Status कैसे चेक करे पोस्ट अच्छी लगी हैं या आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या आपको अपना क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक करने में कोई परेशानी आ रही हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment