Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 : दोस्तों क्या आपको पता की आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye अगर नहीं पता हैं तो आज इस पोस्ट में आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकरी देने वाले हैं की आप 2022 में Instagram Se Paise Kaise कमा सकते हैं
दोस्तों मैं आपको यह बताना वाला हूँ की आज कल के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसा (Online Paisa) कमाना चाहता हैं पर उसको पता नहीं होता हैं वह ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Instagram भारत में पिछले कुछ सालो से लोगो को ज्यादा पसंद आने लगा हैं इसका यह कारण हैं जब से भारत में tiktok बंद हुआ हैं तब से लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय Instagram पर ही बिताते हैं
जब से भारत में tiktok बंद हुआ था तो Instagram ने अपना एक नया Feature Reels जो tiktok पर लोग short video बनाते थे उसी तरह का एक नया feature Instagram ने लांच कर दिया था जिससे Instagram लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने लगे हैं
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?
दोस्तों Instagram से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं क्योकि जो लोग Instagram से पैसे कमाते हैं कही न कही उन लोगो ने Instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत की हैं तब जाकर वो लोग Instagram से पैसे कमा रहे हैं
दोस्तों आपको भी Instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तो दोस्तों आज हम आपको आसान भाषा में समझायेगे की आपको Instagram से पैसे कामाने के लिए क्या करना पड़ेगा ? यानी की Instagram account बनाने के बाद उस पोस्ट कैसे डाले ,
- सबसे पहले आपको एक Instagram account बना लेना हैं
- उसके बाद आपको Instagram की प्रोफाइल को अच्छे से तैयार करना हैं जो देखने में अच्छी लगे
- फिर आपको अपने एक कैटेगरी या फ़ील्ड को चुनना हैं जैसे ( मोटिवेशन पेज , हेल्थ टिप्स , शायरी पेज , बिज़नेस पेज आदि ) ध्यान रहे अपने Instagram के यूजर नाम को अपनी कैटेगरी से मिलता जुलता रखना हैं
- फिर आपको रोज 3 से 4 पोस्ट को कैटेगरी के हिसाब से पोस्ट करनी हैं और Instagram Story को भी रोज डालना हैं
- आपको अच्छे तरीके से अपनी कैटेगरी के हिसाब से #Hastag खोज कर अपनी पोस्ट में लगाने हैं
इससे आपके followers बढेगें जो आपके लिए बहुत जरुरी हैं क्योकि जब तक आपके पास followers नही होगे तब तक आप पैसे नहीं कमा सकते हैं
Instagram पर पैसे कौन देता हैं ?
दोस्तों अब मैं आपको बताता हूँ की आपको Instagram पर पैसे कौन देता हैं Instagram पर आपको पैसे बड़े ब्रांड देते हैं या फिर जो लोग अपने प्रोडक्ट को परमोट कराना चाहते हैं जिससे जब आपकी Instagram पर अच्छी fan following हो जाएगी तो लोग आपसे डायरेक्ट संपर्क करेगें जिससे वो ब्रांड या कंपनी आपसे Promotion करवाएगी और आपको पैसे देंगी
Company या Brand आपसे कैसे संपर्क करेगें ?
आप अपनी Instagram प्रोफाइल एकदम Professional तरीके से बनाना हैं और आपके अपनी Instagram प्रोफाइल में अपनी ईमेल आईडी को जरुर लिखना हैं जिससे आपकी कोई भी पोस्ट किसी ब्रांड या कम्पनी के पास जाती हैं और वह देखता हैं तो ब्रांड या कम्पनी आपकी प्रोफाइल को चेक करते हैं और ईमेल के जरिये आपसे संपर्क करते हैं
Instagram से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं ?
मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की Instagram पर जितने अच्छे followers या user engagement होगा आप उतना ही पैसा कमा सकते हैं क्योकि कोई भी ब्रांड या कम्पनी आपके followers और user engagement को देखकर ही Promotion करवाती हैं और पैसा देती हैं Instagram से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं हैं
Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?
Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Instagram Account पर अच्छे खासे Followers होना बहुत जरुरी होता हैं क्योकि कोई पेड़ आपको जब तक फल नहीं देगा जब तक की वह बड़ा नही हो जाता हैं ठीक उसी प्रकार Instagram हैं Instagram से पैसे आप जब तक नहीं कमा सकते जब तक आपके पास लगभग 20000 (20K) से ज्यादा आपके Instagram पर followers नहीं होंगे |