Instagram Par Follower Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका

पोस्ट को शेयर करे :

आज हम बात करने वाले की Instagram Par Follower Kaise Badhaye क्योकि जब कोई भी अपना अकाउंट किसी भी सोशल मीडिया पर बनाता हैं फिर वो चाहे Instagram, Youtube, Moj , Facebook इनमे से कोई भी हो वह अपने सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर पाना चाहता हैं

तो आज हम Instagram Real followers Kaise Badhaye इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं की आप अपने Instagram अकाउंट पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं

How to Increase Instagram followers – इस दुनिया में जितने भी सोशल मीडिया एप्प या वेबसाइट हैं Instagram भी उनमें से एक हैं इस समय हर व्यक्ति Instagram चलता हैं फिर चाहे वह कोई बिज़नेस मैन हो या फिर कोई Social Media Influencers हो क्योकि हर व्यक्ति चाहता हैं की लोग उसे दूर दूर तक जाने

यह एक ऐसा सोशल मीडिया एप्प हैं जिसमे आपके केवल दोस्त या रिश्तेदार ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग आपसे जुड़ सकते हैं और आप उनसे बाते भी कर सकते बहुत से लोग तो इससे एक अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं अगर आप भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं

ये भी पढ़े –

Instagram Par Follower Kaise Badhaye ?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका – यदि आप इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हर स्टेप को ध्यान से पढ़िए तभी जाकर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स बना सकते हैं जोकि एक रियल फॉलोअर्स होंगे

Instagram Personal / Professional Accounts

बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे की Instagram पर दो तरह के अकाउंट होते हैं एक पर्शनल दूसरा प्रोफेशनल अकाउंट अगर आप Instagram पर अपने followers को बढ़ाना चाहते हैं या आप दूसरे लोगो की तरह आपको भी लोग जाने तो आप अपने पर्शनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जरुर बदले

अगर आपको नहीं पता हैं की पर्शनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदलते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे

  • सबसे पहले Instagram एप्प को ओपन करे
  • फिर Instagram सेटिंग में जाए
  • उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करे
  • फिर Switch Account पर क्लिक करे
  • फिर आपके सामने दो आप्शन आयेगें Switch Business Account , Professional Account
  • अगर आप अपना Instagram बिज़नेस के लिए बनाये हैं तो Switch Business Account पर क्लिक करे
  • यदि आपने अपने लिए बनया हैं Professional Account पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपका अकाउंट Professional Account में बदल जाएगा

Instagram Professional Bio बनाये

सबसे पहले अपनी Instagram Bio को Professional तरीके से लिखे क्योकि ऐसा करने से जब भी नया यूजर आपके Instagram अकाउंट पहली बार आएगा तब वह सबसे पहले आपके Instagram Account की Bio को ही देखा अगर अपने अपनी Instagram Bio को सही तरीके से लिखी तो उसके फॉलो करने के चांस बढ़ जाते हैं

Professional Instagram Profile लगाये

आपको अपने Instagram Account पर एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगानी हैं जिससे कोई यूजर किसी और को Instagram पर सर्च करे और आपका अकाउंट अगर दिखाई देगा तो वह आपकी प्रोफाइल फोटो को देखे तो उसे अकदम Professional लगे जिससे वह आपके अकाउंट पर जाए और आपके अकाउंट को चेक करे

Instagram की Niche को चुने

अगर आपने अपना Instagram Account तो बना लिया पर आपको यह नहीं पता हैं की आप अपने Instagram Account पर क्या पोस्ट करना चाहते हैं जैसे अगर आप कोई फोटोग्राफ़र है तो आप लोगो की या अपनी अच्छी अच्छी फोटो को पोस्ट करेगें या फिर फोटोग्राफी से सम्बन्धित जानाकरी देंगे जिससे लोग आपको जाने

लेकिन आपको मिक्स पोस्ट नहीं डालनी क्योकि ऐसा करने से आपके अकाउंट को कोई फॉलो करेगा यदि आप किसी एक Niche (कैटागरी) से सम्बंधित पोस्ट करेगें तो आपको लोग जाने गें की इस अकाउंट पर इस तरह की जानकरी मिलती हैं जिससे वह आपको फॉलो करेगा

Instagram पर Regular Post करे

अगर आप अपने Instagram Account को सफल Instagram Account बनाना चाहते हैं तो आपको रोज कुछ न कुछ पोस्ट करना पड़ेगा क्योकि जब आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपके अकाउंट को ज्यादा लोगो के पास भेजता हैं आपको रोज Photo, Story, Reels इनमे से कुछ न कुछ अपलोड करना हैं पोस्ट तो रोज या दुसरे तीसरे दिन 1 अपलोड करना मगर आपको Reels और Story को रोज पोस्ट करना हैं

जैसा की आप जानते हैं की जब से Tiktok बैन हुआ तब Instagram ने reels को शुरू किया था आपको Instagram reels पर जब भी कोई नया Trending Topic आता हैं तो आपको उसके ऊपर विडियो बनाकर पोस्ट करनी हैं जिससे उसके वायरल होने के ज्यादा चांस हैं ऐसे होने से आपको अच्छे खासे followers मिल सकते हैं

Instagram पर सही Hashtag का उपयोग

जब आपका अकाउंट नया होता हैं और आपके कम followers होते हैं तब आपको ज्यादा बड़े Hashtag का उपयोग नहीं करना हैं आपको अपने Instagram Niche के हिसाब से छोटे Hashtag को अपने reels या पोस्ट में लगाना हैं मैंने कुछ स्टेप बताये हैं इनको फॉलो करे जिससे आपके अकाउंट को रीच मिले आपको followers के हिसाब से hashtag को लगाना हैं

0 – 100028 hashtag( 5K – 10k )
1000 – 500025 hashtag( 10K – 50k )
5000 – 10K20 hashtag( 50K – 100K)
10K – 100K18 hashtag( 100K – 500K)
after 100K10 hashtag(500k – 5M)

निष्कर्ष

आज आपको इस Instagram Par Follower Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका | How to increase Instagram Followers in hindi पोस्ट में जाना हैं की अपने Instagram को कैसा ग्रो कर सकते हैं यदि आपको Instagram Follower Kaise Badhaye यह पोस्ट आपको पसंद आई हैं तो आप अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारो के साझा कर सकते हैं

Instagram पर अकाउंट बनाने का किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेता हैं यह एक दम फ्री सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिससे नाम पैसा फेम कमा सकते हैं इसलिए सिर्फ Instagram को उपयोग नहीं बल्कि इससे पैसे कमाने का सोचे धन्यवाद!

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment