हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई | High Security Number Plate Online Apply :- दोस्तों यदि आपके पास कोई बाइक या चार पहिया वाहन हैं तो आपको मैं यह बताना चाहता हूँ की सरकार ने सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया हैं जिससे यदि किसी भी वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हैं तो संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार उस वाहन पर 10000 रूपये का जुमार्ना भरना पड़ेगा इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Book-My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
यदि आप अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई करने की सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Step By Step बताया हैं आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़कर Book-My HSRP की सारी जानकारी हिंदी में पारपत कर सकते हैं
HSRP Number Plate क्या है ?
यह एक High Security Number Plate होता हैं जो अलमूनियम से बनाया जाता हैं हर नंबर प्लेट पर एक 7 अंको का यूनिक डिजिट कोड लिखा होता जिससे उस नंबर को दर्ज करके वाहन की पूरी जानकारी निकाली जा सकती हैं यदि किसी तरह वाहन की दुर्घटना हो जाती हैं तो उस यूनिक डिजिट नंबर के माध्यम से वाहन की सारी जानकरी निकाली जा सकती हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता हैं की यह वाहन किसके नाम पर दर्ज हैं और कहाँ का रहने वाला हैं

HSRP Number Plate कैसे बुक करे ?
HSRP Number Plate को बुक करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताये हैं जिनको आप फॉलो करके अपने वाहन के HSRP Number Plate को बड़ी आसानी से बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास वाहन रजिस्टेशन सर्टिफिकेट , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी होना अनिवार्य हैं
- सबसे पहले आपको Book My Hsrp वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर आपको HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपने वाहन की जानकारी को भरना हैं और उसके बाद आपको वेरिफिकेशन कोड को भरकर आगे सबमिट करदे
- उसके बाद आपको अपने नजदीकी वाहन एजेंसी को चुने जहाँ से आपको अपना नंबर प्लेट को लेना हैं
- उसके बाद अपना समय को निश्चित करे जिस दिन आपको अपना नंबर प्लेट लेना हैं
- फिर आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप दी गई जानकारी को चेक कर सकते हैं यदि दी हुई जानकारी में कुछ गलत हैं तो आप उसे सही कर सकते हैं
- फिर आपको भुगतान के लिए पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको भुगतान करना हैं उसके बाद आपको एक स्लीप को डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं
- इस प्रिंट को आपको अपने नंबर प्लेट को लेते समय एजेंसी में देनी पड़ती हैं तभी जाकर आप अपना HSRP Number Plate पा सकते हैं
HSRP Number Plate Fee Payment कितना हैं ?
जब आप इसे ऑनलाइन करवाते हैं तो आपके सामने पेमेंट पेज आता हैं जहाँ पर वाहन के अनुसार भुगतान करने के लिखा होता हैं इसका पता आप bookmyhsrp.com से कर सकते हैं
ये भी पढ़े –
HSRP नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़ क्या हैं ?
HSRP Number Plate ऑनलाइन करवाने के लिए आपके पास वाहन रजिस्टेशन सर्टिफिकेट , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी होना अनिवार्य हैं तभी आप HSRP Number Plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
HSRP Number Plate Status कैसे चेक करे ?
HSRP Number Plate का Status चेक करने के लिए आपके पास पेमेंट स्लीप होना अनिवार्य हैं उस स्लीप में एक आर्डर नंबर लिखा होता हैं जिसकी मदद से आप HSRP Number Plate का Status चेक कर सकते हैं स्टेटस चेक करने के लिए आपको
- सबसे पहले bookmyhsrp.com जाना होगा
- उसके बाद आपको Track Your Order पर क्लिक करे
- फिर आपसे आर्डर नंबर और वाहन रजिस्टेशन नंबर भरना हैं
- उसके कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना हैं
- फिर आपको HSRP Number Plate Status दिख जाएगा
निष्कर्ष
यदि आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई | High Security Number Plate Online Apply पोस्ट से आपको कुछ जानकरी प्राप्त हुई हैं तो आप हमें कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद!