Good Night Shayari in Hindi | बेस्ट गुड नाईट शायरी

पोस्ट को शेयर करे :

Good Night Shayari in Hindi : इस पोस्ट पर आने वालों का स्वागत हैं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ गुड नाईट शायरी आपके साथ शेयर करने वाले हैं क्योकि अक्सर देखा गया हैं की बहुत से लोग अपने दोस्तों या फिर अपने रिश्तेदारों के साथ शुभ रात्रि गुड नाईट, शुभ रात्रि सुंदर good नाईट, शुभ रात्रि संदेश, good night message, good night status आदि शेयर करते हैं तो इसी को देखते हुए हम आज आपके लिए यहाँ पर कुछ अच्छी Good Night Shayari in Hindi, good night status in hindi लेकर आये हैं

Good Night Shayari in Hindi

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।

🌹😊”शुभ रात्रि” 😊🌹

good-night-shayari-in-hindi

हम अपने आप पर गुरूर नही करते.
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते.
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।

❣️GOOD NIGHT❣️

चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

Good Night Shayari in Hindi

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।

Good Night Shayari in Hindi

रात होगी तो चाँद दिखाई देगा,
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा,
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS है,
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा.

इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.

Good Night Shayari in Hindi

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.

सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि!

प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा.

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.

हम आपको कभी खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहे तो भी होने नही देंगे,
चांदनी रातों मे जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे.

Good Night Shayari in Hindi

हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्‍बा रखो जीतने की
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले
पर वक्‍त जरूर बदलता है.

अगर हिम्मत है कुछ कर दिखाने की
तो हौसलों के सहारे आगे बढ़
हो सकता है पा ले अपनी मंजिल तू भी
बढ़ा अपने एक-एक कदम आगे
और बुलंदी की ऊंचाइयों पर चढ़.

Good Night Shayari in Hindi

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
शुभरात्रि!

Good Night Shayari in Hindi

पंखे पे लटका हुआ सर,
खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा,
बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,
परदे के पीछे सिर कटी लाश,
इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना !
गुड नाईट!

ए पलक तु बंद हो जा,
ख्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इंतजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
गुड नाईट!

हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको बिना याद किये सो नहीं सकते.

नन्द किशोर कहते हैं ,सोने से पहले आप सबको माफ़ कर दो।
और आपके उठने से पहले,
मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा।
शुभ रात्रि !

तेरे कंधे पर बैठकर मेला देखना,
शाम को गेट पर खड़े होकर,
तेरी राह देखना,
आज भी नहीं भुला पाता हूँ पापा।
Good Night !

चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप,

सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।

ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना||

जीवन के किसी भी मोड़ पर हम बुरे लगे
तो ज़माने को बताने से पहले हमें ज़रूर बता देना।

सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती I

Good Night Shayari in Hindi

अगर आँसू मिले हैं तो ख़ुशी भी मिलेगी
यकीन करो खुद पर तो क़दमों में दुनिया झुकेगी।
शुभ रात्री

चाँद पर है लाइट
अब हो गयी है नाईट
तो बंद करो अब ट्यूबलाइट
और प्यार से बोलो ||
गुड नाईट

मैं क्या चीज हूं यह
वक्त आने पर बताऊंगा ब्रो
फिलहाल तो आप सिर्फ wait करो..!!

जिंदगी को अवशेष होने से पहले
विशेष बनाने की कोशिश कीजिए..!!

हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है..!!

Good Night Shayari in Hindi

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं
संगती का भी योगदान होता है..!!

नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैं
आकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं..!

चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाइट

दुनिया में सब कुछ करना दोस्तों पर
किसी की फीलिंग को इग्नोर
करके मजाक मत उड़ाना..!

बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली काली रात में।

सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती I
Good Night

मेरी फ्यूचर पत्नी तुम जहां
भी हो जल्दी सो जाया करो
ज्यादा ऑनलाइन रहने से
आंखें खराब हो जाती है।
गुड नाइट !

मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर
सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे
ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी
जगह छोड़कर सोया करो।
शुभ रात्रि

इस प्यारी सी रात मे
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से।
शुभ रात्रि!

ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना।
शुभ रात्रि!

चाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाए
आपकी नींद में प्यारे-प्यारे खवाब आए
और आप रात में भी धीरे-धीरे से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!

ख़ामोशी की सुन आहट में
रातों को सो जाता हूँ
अपनी पलको से नाता तोड़कर
अश्को सा बह जाता हूँ।
गुड नाईट !

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !

चांद में अगर नूर ना होता
यह तन्हा दिल मजबूर ना होता हम
आपको शुभरात्रि कहने जरूर आते
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
शुभ रात्रि !

“अपने आप से लड़ेगा,

तभी तो आगे बढ़ेगा।

Good Night”

“कुछ वक्त खुद को भी दे,

वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगीI

Good Night”

Good Night Shayari in Hindi

यह भी पढ़े: Achi Baatein Status in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह New Good Night Shayari in Hindi गुड नाईट शायरी हिंदी में संग्रह पसंद आया हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और हमें कमेंट में जरुर बताये धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment