घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ? जाने पूरा तरीका हिंदी में

पोस्ट को शेयर करे :

दोस्तों हम जानते हैं की आप लोग घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ? जाने पूरा तरीका हिंदी में इसका तरीका ढूढ़ रहे हैं ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो लोग बाहर नहीं दूर नहीं जाना चाहते हैं क्योकि बहार जाकर किसी को वहा का मौसम अच्छा नहीं लगता हैं और किसी की तबियत ख़राब हो जाती हैं ऐसे में लोग बहार नहीं जाना चाहते हैं

आज मैं आपको ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप घर पर रहकर पैसे कमा सकते हैं और जिसमे आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और न ही किसी को देना पड़ेगा अगर आप ऐसे ही घर बैठे पैसे कैसे कमाए तरीके को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन नहीं हैं यह पोस्ट आप किसी दोस्त या किसी और के स्मार्ट फ़ोन से पढ़ रहे हैं तो आपके लिए एक मोबाइल फ़ोन होना जरुरी हैं तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के नीचे 5 तरीके बताये गए हैं

Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Telegram से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत हैं आज मैं उन्ही तरीको से पैसे कमाने की जानकरी देने वाला हूँ यदि आप एक स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं तो आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको हमेशा एक्टिव रहना पड़ेगा तभी आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं

यदि आप लोग यह नहीं जानते हैं की टेलीग्राम क्या हैं तो मैं आपको बता दूँ की Telegram एक बहुत ही पापुलर एप्प हैं जैसे की आप whatsapp का उपयोग करते होंगे वैसे ही यह भी काम करता हैं लेकिन इसमें whatsapp से ज्यादा features दिए गए हैं जो बहुत ही अच्छे और सुरछित हैं

Telegram से पैसे कमाने के तरीके

Telegram से आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हैं पर मैं आज आपको बेस्ट 2 तरीके बताने वाला हूँ

(1) Sponsorship– जब आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आपसे बड़ी कंपनिया और ब्रांड आपसे समपर्क करते हैं और आपसे अपने इस किसी प्रोडक्ट को परमोट करने के लिए बोलते हैं जिसके बदले कम्पनी या ब्रांड आपको पैसे देती है

(2) Affiliate Marketing – इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक किसी कम्पनी का Affiliate account बनाना पड़ेगा जैसे Amazone, Flipcard का और उनके प्रोडक्ट को आप अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं

Onecode App से पैसे कैसे कमाए

Onecode App आपको Rafer  करने के पैसे देता हैं इस एप्प में आप Bank Account, Demat Account, Insurance को Rafer करके पैसे कमा सकते हैं और यह एप्प किसी भी प्रकार के registration फीस नहीं लेता हैं इस एप्प से आप बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं इस एप्प से हर महीने 20000 से 25000 तक आसानी से कमा सकते हैं

Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing एक घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया हैं इसमें आप बिना पैसे लगाये घर बैठे पैसे कमा सकते हैं पर इस फिल्ड में काम करने के लिए आपके पास कोई Skill आनी जरुरी हैं जैसे लिखना , विडियो एडिट करना , वेबसाइट बंनाना आदि

Freelancing से पैसे कमाने के तरीके

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कम्पनी में जाने की जरुरत नहीं हैं आप इस काम को घर बैठे कर सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक लेपटॉप और इन्टरनेट होना जरुरी हैं जिसकी मदद से Freelancing का काम कर पायेगें इस काम को करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर जाना होगा और अपना account बनाना होगा फिर जो skill आपको आती हैं उसी काम ढूढना हैं और काम शुरू कर देना हैं

Best Freelancing sites In India for Beginners

  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr
  • Peopleperhour
  • 99 Designs.

Social Media से पैसे कैसे कमाए

Social Media पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं पर इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योकि जब तक आप किसी Social Media प्लेटफार्म पर पॉपुलर नहीं हो जाते हैं या अच्छे followers या सब्सक्राइबर नहीं होते हैं तब तक आप पैसा नहीं कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी Social Media प्लेटफार्म पर अच्छी Fan following पड़ेगी चाहे वह आपका अपना पर्शनल अकाउंट हो या फिर कोई account हो fan following होना जरुरी हैं

इसे भी पढ़े:

Social Media से पैसे कमाने के तरीके

Social Media से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत हैं पर मैं आज आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ अगर आपको अच्छे लगे तो हमें जरुर बताये

(1) Affiliate Program – इस तरीके से आप अपने Social Media से अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको सिर्फ किसी भी कंपनी का Affiliate Program को ज्वाइन करना हैं जिस कंपनी का Affiliate Program लिया हैं उसके प्रोडक्ट का Affiliate लिंक बनाना हैं और उसके बाद आप अपने किसी भी Social Media पर शेयर करे और जब कोई भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदे का तो आपको उसका कमीशन मिलेगा जो आपके Affiliate account में क्रेडिट हो जायेगा और फिर आप उस पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं

Best Affiliate sites In India for Beginners

  • Amazon affiliate
  • Flipkart affiliate
  • Cuelinks
  • Earnkaro
  • Meesho

(2) Paid Promotion – इस तरीके से पैसे कमाने के लिए कोई व्यक्ति या कम्पनी अपने किसी प्रोडक्ट का आपके सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार प्रसार करवाना चाहती हैं तो वह व्यक्ति या कम्पनी आपसे सम्पर्क करती हैं और अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए बोलती हैं और उसके बदले में वह आपको पैसे देती हैं

eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए

eBook बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको लिखना आना बेहद जरुरी हैं तभी आप पैसे कमा पायेगें eBook से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप किसी के ऊपर eBook लिखकर आप उसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जाकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं

eBook को बेचने का तरीका

अगर आप अच्छी ebook लिख लेते हैं और आपके ebook बेचने में दिक्कत होती हैं तो मैंने इसे बेचने के 2 सबसे आसान तरीके बताये हैं

(1) Instamojo – यह एक ऑनलाइन स्टोर का प्लेटफार्म हैं जिसपर आप अपने किसी प्रोडक्ट को स्टोर करके उससे बेच सकते हैं और यहाँ पर आप अपनी ebook को स्टोर करके उसको भी बेच सकते हैं और उससे पैसे कम सकते हैं

(2) Sponsored- अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं जिस पर अच्छी Fan Following हो तो आप ऐसे में किसी दुसरे के सोशल मीडिया अकाउंट पर उसे परमोट कर सकते हैं लेकिन इस तरीके में थोड़े पैसो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा तभी आप पैसे कमा सकते हैं

आज आपने क्या इस ब्लॉग पोस्ट से क्या सीखा

दोस्तों आज मैंने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए ( Ghar Par Rahkar Paise Kaise Kamaye ) इसके बारे में बताया हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment