Cibil Score – Cibil Score यानी Credit Score दोनों एक ही होते हैं तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की Cibil Score क्या है ? और आप अपना Cibi Score Kaise dekh या Check करे Cibil Score उन लोगो के लिए बहुत जरुरी होता जो लोग कोई लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं या अप्लाई करते हैं
तो दोस्तों आज मैं आपको Cibil Score क्या है ? Free Cibil Score Check Online by PAN Number इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा की Cibil Score क्या है ? और Free Cibil Score कैसे देखे अगर आप भी अपना Free Cibil Score Check करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Cibil Score क्या है ?
दोस्तों अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड या लोन बैंक से लेना चाहते हैं तो बैंक उसकी गारंटी सिबिल स्कोर (Cibil Score) से पता करता हैं की सामने वाले व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड या लोन देना हैं या नहीं Cibil Score क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए बहुत ही जरुरी होता हैं Cibil Score एक तीन अंको की संख्या हैं जो 900 तक होते हैं
अगर आपके सिबिल में ये नंबर जितने ही ज्यादा दिखाए जाते हैं आपका सिबिल उतना ही अच्छा होता हैं सिबिल स्कोर (Cibil Score) में नंबर आपके पिछले किसी लोन या क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट पर आधारित होते हैं की आपने अपने क्रेडिट कार्ड या लोन का पेमेंट समय के अनुसार किये हैं की नहीं जिससे सिबिल स्कोर के अंक बढ़ाये या घटाए जाते हैं
Cibil Score या Credit Score कौन दिखाता हैं ?
भारत में CIBIL Score / CREDIT Score को दर्शाने वाली चार कंपनिया हैं तो आपके CIBIL Score / CREDIT Score को बताती हैं जिसमें से CIBIL सबसे पुरानी कम्पनी हैं इसी कारण बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड देते समय सबसे ज्यादा Cibil Score को ही चेक करती हैं
कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं
- CIBIL
- EQUIFAX
- EXPERIAN
- CRIF HIGHMARK
CIBIL Score कैसे Check करे ? How to Check Cibil Score Online ?
अगर आप अपना CIBIL Score बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको www.cibil.com पर जाना होगा !
- आप अपना एक Account Create करे !
- उसके बाद Check CIBIL Score पर क्लिक करे !
- फिर आप अपना Name, Date of Birth, Address, Mobile Number , Id Type , Email Id भरे !
- Cibil.com पर Check CIBIL Score चेक करने की फीस लगभग 500 रूपये होती हैं !
- फीस का भुगतान करने के बाद आप अपना सिबिल देख सकते हैं और Email Id पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं !
Free में CIBIL Score कैसे Check करे ? How to Check Cibil Score Online free ?
दोस्तों बहुत से लोग यह कहते हैं की आप अपना Cibil Score / Credit Score Free में नहीं देख सकते हैं पर ऐसा नहीं अगर आपको अपना Cibil Score / Credit Score Free में check करना हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको homeloans.sbi/getcibil पर जाना होगा
- फिर आपसे Name, Gender, Date of Birth, Address Details, Identity Details, Contact Details को भरना हैं
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना हैं
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा
- OTP डालने के बाद आपका Cibil Score दिखेगा
- Cibil Score को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे
- डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा
ये भी पढ़े –
Credit Card होने के 5 बड़े फायदे | Top 5 Benefits of Credit Cards
Paytm में Free Cibil Score कैसे Check करे ?
Free Cibil Score Check Paytm अगर आप अपना Cibil Score Paytm से चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले Google Play Store /Apple App Store से आपको Paytm app को डाउनलोड करे
- फिर अपना account को लॉग इन करे
- उसके बाद Free Credit Score पर जाए
- उसके बाद Name, Mobile Number, Pan Card Number, Email Id , Address को भरे
- फिर Submit क्लिक करे
- फिर आपका Cibil Score दिखाई देगा
Free Cibil Score Check website and App list
दोस्तों मैं कुछ ऐसी वेबसाइट या app का नाम बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप आपना cibil score free में चेक कर सकते हैं जिसमे आपको कोई भी फीस का भुगतान करने की जरुरत नहीं हैं नीचे मैंने वेबसाइट और एप्प के नाम दिये जो बिलकुल फ्री हैं cibil check करने के लिए आप अपना Cibil Score चेक करे
- Bajajfinserv.in
- Paisabazaar.com
- Paytm App
- Cibil Score App
- Phonepe Business App
अच्छे Cibil Score/ Credit Score के लाभ !
दोस्तों अगर आपका भी Cibil Score/ Credit Score 750 के ऊपर हैं तो मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की 750 के ऊपर Cibil Score/ Credit Score Score जब होता तो आपको बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से मिल जाता है अगर आपका भी Cibil Score/ Credit Score 750 के ऊपर दिखाई देता हैं तो अगर आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपकी Application Approved हो जायेगी तो आपको किसी भी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से मिल सकता हैं
Cibil Score Kaise Badhaye ?
दोस्तों अगर आपका भी Cibil Score बहुत ही ख़राब हैं और आप जानना चाहते हैं की ख़राब Cibil Score Kaise Badhaye तो मैं आपको यह बताना चाहता हूँ अगर आपके पास किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया जिसका आप ऑनलाइन शॉपिंग यह किसी और भी जगह पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको ध्यान रखना की जो भी पैसा आपने क्रेडिट से निकालें या शॉपिंग किया हैं
उसका सही समय पर आपको भुगतान कर देना हैं और अगर आपके पास किसी बैंक से लोन या कोई भी प्रोडक्ट किस्तों (EMI) पर लिया हैं तो आपको उनकी किस्ते (EMI) को सही समय पर जमा कर देना हैं जिससे आपके cibil score पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपका सिबिल स्कोर और भी बढेगा
Cibil Score क्यों घटता हैं ?
अगर दोस्तों आप का भी सिबिल स्कोर ( Cibil Score ) कम होता जा रहा हैं तो मैं आपको बता हूँ की जब तक आपका सिबिल स्कोर ( Cibil Score ) 750 से ऊपर नहीं दिखाई देता हैं तब तक आपको किसी भी बैंक में लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नहीं करना क्योंकी कम सिबिल स्कोर होने की वजह से Application Approved नहीं होती हैं जिससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता हैं और आपका सिबिल स्कोर कम होता चला जाता हैं
Cibil Score NA/NH क्या हैं ? क्यों दिखाई देता हैं ?
Cibil Score NA/NH का मतलब यह होता हैं अगर आपका किसी बैंक में लोन या कोई क्रेडिट कार्ड नहीं हैं या कोई भी क़िस्त (EMI) नहीं कटती हैं तो ऐसे में आपको सिबिल चेक करने पर आपको NA/NH ही दिखाई देता हैं अगर आप इसे सही करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको किसी भी प्रोडक्ट को जो आपको आसानी से EMI पर मिल जाए उसको ले लेना हैं और उसकी क़िस्त (EMI) समय पर जमा करना 6 महीने तक ऐसा करने पर आपके Cibil Score में NA/NH नहीं दिखाई देगा और आपका सिबिल स्कोर बढेगा