Fastag क्या होता हैं ? जाने पूरी जानकरी हिंदी में

पोस्ट को शेयर करे :

दोस्तों आज हम इस हिंदी ब्लॉग पोस्ट में Fastag क्या होता हैं इसके बारे में पूरी देने वाले हैं अगर आपके पास Four Wheeler वाहन हैं तो आपको यह पोस्ट जरुर पढना चाहिए क्योकि अप लोग कभी न कभी एक जिले से दुसरे जिले या एक राज्य से दुसरे राज्य जाते होगें जहाँ पर आपको रोड टैक्स देना पड़ता हैं जो अब Fastag की मदद से कटेगा

16 फरवरी 2021 को परिवहन विभाग ने Fastag को अनिवार्य का दिया हैं इसी कारण Fastag के जो यूजर हैं 3 करोड़ से भी उपर हो गए हैं भारत सरकार को हाईवे रोड पर केवल रोजाना 80 करोड़ की इनकम Fastag से होती हैं जिसका सारा पैसा का कलेक्शन (NETC ) National Electronic Toll Collection करती हैं

Fastag क्या होता हैं ?

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टूल कलेक्शन का एक नया तरीका हैं जिसे गाड़ी पर लगाया जाता हैं और जब गाडी किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरती हैं तो वहा लगे टूल प्लाजा पर उस गाडी का टूल टैक्स आटोमेटिक कट जाता हैं इस इलेक्ट्रॉनिक टूल कलेक्शन को इस लिए शुरू किया गया क्योकि जब बिना फास्टैग के लोग अपना टूल प्लाजा पर टूल टैक्स देते थे तो उसमे बहुत समय लग जाता था इस लिए परिवहन विभाग ने इस नियम को लागू किया हैं

Fastag कैसे काम करता हैं

फास्टैग Radio Frequency Identification (RFID) पर काम करता हैं जिसमे दो डिवाइस लगी होती हैं Passive और active टैग लगे होते हैं Passive RFID टैग में किसी भी प्रकार की कोई भी बैटरी नहीं लगी होती हैं जो बिलकुल आपके सिम की तरह होता हैं Passive RFID टैग आपके गाड़ी पर चिपकाया जाता हैं और Active RFID टैग लगे टूल प्लाज़ा पर आपके गाड़ी पर लगे Passive RFID टैग को स्कैन कर लेता और आपके फास्टैग से पैस कट जाते हैं

Fastag में रिचार्ज कैसे करते हैं ?

अगर आपने अपना फास्टैग बनवा लिया हैं तो उसमे Fastag online Recharge करने के लिए आपको किसी भी फास्टैग पेमेंट वाले एप्प पर जाना हैं जैसे PhonePe, Google Pay Amazone पर जाना हैं उसमे आपको फास्टैग रिचार्ज को सेलेक्ट करना हैं और फिर जिस भी बैंक का अपने फास्टैग लिया हैं उस बैंक को सेलेक्ट करके और अपने वाहन नंबर डाले और फिर रूपये भरकर पेमेंट कर दे

ये भी पढ़े –

अगर आप बार बार रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट से आपको फास्टैग को लिंक करना पड़ेगा जिससे आपको बार बार रिचार्ज करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी जब भी आप आपको टैक्स कटवाना होगा वह आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा पर आपको इसके लिए अपने मेन बैंक अकाउंट से लिंक न करे आपको इसके लिए दुसरे बैंक अकाउंट खुलवा ले या फिर आपके पास दूसरा कोई बैंक अकाउंट हैं तो आप उसी से फास्टैग लिंक कर सकते हैं

Fastag में Balance कैसे चेक करे ?

फास्टैग में Balance चेक करने के लिए आपने जिस भी बैंक से फास्टैग आर्डर किया हैं उस बैंक के फास्टैग वाले आप्शन पर जाए वहा पर आपको अपने फास्टैग का बैलेंस पता चल जाएगा या फिर आप उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके अपने फास्टैग के बैलेंस का पता लगा सकते हैं

Fastag कैसे अप्लाई करे ?

अगर आप अपने लिए Fastag आर्डर करना चाहते हैं तो आपको Paytm , Airtel Payment Bank में अपना अकाउंट खुलवा ले उसके बाद आप Fastag वाले आप्शन पर जाकर वहा पर अपने वाहन की जानकारी देकर उस Fastag का को आर्डर कर दे ध्यान रखे इसमें COD पैसे लेने का कोई भी आप्शन नहीं होता हैं आपको Fastag आर्डर करते समय ऑनलाइन ही पेमेंट करना पड़ता हैं तभी आप अपने लिए Fastag आर्डर कर सकते हैं

दोस्तों यदि आपको यह Fastag क्या होता हैं इसे कैसे अप्लाई करते हैं और भी बहुत जानकारी इस ब्लॉग में मिली हैं तो यह आपको जानकारी कैसी लगी हैं हमें कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment