Emotional Sad Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी इन हिंदी

पोस्ट को शेयर करे :

Emotional Sad Shayari in Hindi: दोस्तों अपने जीवन में हर व्यक्ति कभी न कभी इमोशनल जरुर होता हैं जब उस व्यक्ति से उसकी सबसे प्यारी चीज या जिसे बहुत ज्यादा प्यार करने वाला व्यक्ति जब दूर हो जाता हैं तब व्यक्ति काफी इमोशनल हो जाता हैं और उसकी याद में हम दिल ही दिल रोते रहते हैं इस लिए आज हम आपके लिए Emotional Love Shayari in Hindi, Emotional Shayari in Hindi, Sad Emotional Images Shayari आपके लिए लाये हैं जिनको आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं

Emotional Sad Shayari in Hindi

छीन लेता हैं हर चीज मुझसे ऐ खुदा

क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब हैं

जिसके लिए जितना कर लो,

वो उतना ही गिरा हुआ समझता है !

Emotional Sad Shayari in Hindi

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते,

सिवाये वक्त और इज्जत के..!

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे और

आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है !!

बस एक ही बात ने मुझे रुला दिया,

किसी गैर के लिए तुमने मुझे भुला दिया…!!

चेहरे की सजिदगी बताती हैं,

दिल नही भरोसा टूटा है।

अब तो वक़्त ही बताएगा

की कितने कीमती थे हम

Emotional Sad Shayari in Hindi

खुशनसीब है बो लोग

जो मोहब्बत नहीं करते

जरा सा खामोश रहकर मैंने,

आजमा लिया सबको ।

दिल जब गैरों से लग जाये

तो अपनों में कमियां नजर आने लगती हैं

फायदा अच्छे लोगों का उठाया जाता हैं,

और हम तो बुरे हैं।

पुरी रात करी है बात तेरे बिना

तेरी तस्वीर के साथ।

इतना आसान कहा है अपना इश्क़

किसी और का होते देखना

Emotional Sad Shayari in Hindi

कदर तक नहीं जिन्हें तुम्हारी

उन्हें तुम दुनिया बना बैठे

जब जिस्म से रूह निकल सकती है,

तो दिल से लोग क्यों नहीं।

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी,

पर कमबख्त मोहब्बत ने हमें कहीं का न छोड़ा

कोई वादा नही फिर भी तेरा इंतेज़ार है

जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है।

जिंदगी में अगर खुश रहना है तो,

अपना दर्द छुपाना सीख़ालो।

रोया नही रुलाया गया हूं

बनके पसंद ठुकराया गया हूं..!

Emotional Sad Shayari in Hindi

ना अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ,

मैं कुछ दिनों से बस यू ही उदास हूँ

बस जरा सा इंतजार कर लेते तुम

बुरा मेरा वक्त था मैं नहीं।

तुम कहाँ उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो,

वो कहीं और दिल लगा बैठे है

जैसे खुशी के आंसू रहते है

वैसे ही गम की भी हंसी होती है

अजीब दस्तूर है ज़माने का, -अच्छी यादें पेनड्राइव में

और बुरी यादें दिल में रखते है !!

जरा पढ़कर देखो मेरी कहानी

हर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है

पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में

ये दुनियाँ हैं जनाब,

यहाँ अपने ही अपनो को ‘धोखा’ देते हैं।

Emotional Sad Shayari in Hindi

एक तो जिंदगी वैसे ही झंड है

उपर से आज उसने मुड़कर देखा

मुझे उदास देख कर उसने कहा

मेरे होते हुए तुम्हें कोई दुःख नहीं दे सकता,

फिर ऐसा ही हुआ जिंदगी में जितने दुःख मिले

सब उसी ने दिए

शक नहीं फ़िकर करता हूँ

कुछ यू इश्क़ करता हूँ

खुद को खो दिया मैंने,

तुम्हे पाने के लिए

ए खुदा किसी को किसी पर फ़िदा मत करना और

अगर करे तो फिर उन्हें जुदा मत करना

किसी से इतना नाराज भी नहीं होना चाहिये

कि मनाने वाला ही रूठ जाए

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही

पर दिल चाहता है

करके बड़े बड़े वादे तोड़ गई वो

समझ ही नहीं आया की माशुका थी या सरकार

मुझे शायरी पढ़ने का शोक था..!!

किसी ने मुझे लिखना सिखा दिया

दास्तां सुनाऊं और मज़ाक़ बन जाऊँ,

बेहतर है मुस्कुराऊं और ख़ामोश रह जाऊँ

किस्सा बना दिया उन लोगों ने भी मुझे

जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे…

जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन

तुम पर जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह

कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का

अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का

हम उनसे नाराज़ थे

और उसने नाराज़ ही रहने दिया

Emotional Sad Shayari in Hindi

थोड़ी सी तो जिंदगी थी,

क्या तेरा बिछड़ना जरूरी था।

शहद से ज्यादा मीठी बातें करते है लोग

सिर्फ थोड़ा सा वक्त गुजारने के लिए

सच्चा प्यार तो ना मिला,

पर झूठी ‘मोहब्बत देख ली हमने ।

कोई समझ नही पाया है आज तक हमें

अपने हादसों के एकलौते गवाह हैं हम

जरा पढ़कर तो देखो

मेरी कहानी हर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।

रोज़ एक एक दिन घट रही है

ज़िन्दगी मगर तेरे लिए प्यार नहीं घटा

सुनो प्यार में झूट चलता है

लेकिन झूटा प्यार नहीं

मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है

दुनिया में अकाल तो निभाने वालों का पड़ा है साहब

बस एक वही मेरी ठहराव थी,

मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !

मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,

मगर आस सी रहती है,

कि तुम याद करोगे !

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,

किसी को लग ना जाए,

इसलिए सबसे दूर हो गए !!

आज मेरे आइना ने भी कह दिया,

तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,

तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !

Emotional Sad Shayari in Hindi

जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,

लगने लगी है तुम्हारे बिना !

छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,

जब कोई अपना ही नहीं समझता,

तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !

कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,

संभल जा ऐ दिल,

तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,

ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,

बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !

उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,

जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।

मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,

अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !

शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,

जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !

Emotional Sad Shayari in Hindi

हर पल तुम्हारी याद आती है !

किसी पल तुम भी आओ न !

यह भी पढ़े –

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह हमारा Emotional Sad Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा हैं या पसंद आया हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे  (धन्यवाद)

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment