eLabharthi KYC Kaise Kare | eLabharthi Bihar KYC कैसे करे

पोस्ट को शेयर करे :

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं की आप eLabharthi KYC कैसे कर सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा दी गई पेंशन का सारा डाटा eLabharthi पर दर्ज किया जाता हैं बिहार राज्य के सभी पेंशन धारको को अपने जीवन का प्रमाणितकरण करना होता हैं जिससे यह पता लगाया जाता हैं की पेशन धारक जीवित हैं या अजीवित हैं जिससे पेशन धारक अपनी पेशन को लगातार पा सकता हैं और पेशन धारक के खाते में हर महीने पेंशन भेज दी जाती हैं

elabharthi bih nic in ने eLabharthi KYC के लिए एक निया लिंक जारी किया हैं जिसकी मदद से आप ई लाभार्थी केवाईसी कर सकते हैं eLabharthi Bihar KYC उन्ही लोगो का होता हैं जिनका लिस्ट में नाम होता हैं या उनको पेंशन उनके खाते में भेजी जा रही हैं यदि आप ई लाभार्थी केवाईसी नहीं करते हैं तो आपकी आने वाली पेशन रोक दी जायेगी तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ई लाभार्थी केवाईसी करने की पूरी जानकारी बताने वाले हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े

eLabharthi KYC क्या हैं ?

जितने भी बिहार के पेंशन धारक हैं फिर चाहे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन या अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन सभी पेंशन धारक को प्रत्येक वर्ष अपना Jeevan Praman Patra देना होता हैं इसका मतलब या होता की हर वर्ष पेंशन धारक को अपने जीवित होने का प्रमाण देना होता हैं जिससे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसकी पेशन रोक दी जाती हैं और इससे बिहार सरकार के बजट पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं

eLabharthi Bihar KYC Required Documents List

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

eLabharthi KYC Kaise Kare

आइये जानते की eLabharthi KYC Kiase Kare आप ई लाभार्थी केवाईसी दो तरीको से करवा सकते हैं जिनका प्रोसेस मैंने नीचे बताया हैं

पेंशन धारक अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर अपनी eLabharthi KYC निशुल्क करवा सकते हैं नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाने के बाद आप वहा किसी कंप्यूटर ऑपरेटर से KYC के बारे में बताये और फिर वह आपसे ऊपर पोस्ट में लिखे दस्तावेज मांगेगे जो आपको दे देने हैं फिर आपकी eLabharthi KYC आपको करके एक स्लिप दे देंगे

आप अपने नजदीकी CSC Center के माध्यम से KYC करवा सकते हैं यदि आप एक सीएससी संचालक हैं तो आप elabharthi csc login के माधयम से केवाईसी कर सकते हैं मैंने कुछ नीचे eLabharthi से सम्बंधित कुछ लिंक दे दिए हैं जिन्हें जरुर चेक करे

ये भी पढ़े –

Important Links

Online eKYC LinkClick Here
Official websiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Like Facebook PageClick Here

निष्कर्ष

आज मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से eLabharthi KYC Kaise Kare इसके बारे में बताने की कोशिश की हैं यदि आपको या पोस्ट अच्छी लगी हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और यदि आपको KYC करने में कोई परेशानी आ रही हैं तो आप हमसे मेल या कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment