CSC nsdl Pan Card Apply Process 2022 | CSC से पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे – अगर आप CSC केंद्र संचालक हैं या आपके पास Digital Seva Portal का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं अगर आप अपने CSC Portal पर पैन कार्ड सर्विस का उपयोग करते है तो अब आप अपने CSC पोर्टल पर NSDL से Pan Card Apply कर पायेगें
CSC ( digital seva portal ) ने कुछ समय पहले अपने CSC पोर्टल पर nsdl Pan Service को बंद कर दिया था जिससे जो लोग अपने CSC Portal पर NSDL से Pan Card का काम करते थे उनको बहुत समस्या हुई थी लेकिन अब CSC ने फिर से यह सर्विस को शुरू कर दिया हैं जिससे अब CSC (digital seva portal ) केंद्र संचालक अब अपनी CSC आईडी से अब NSDL पैन का काम कर पायेगें
पैन कार्ड क्या है?
अगर आप अपने लिए पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरुरी हैं की पैन कार्ड क्या होता हैं पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Numbe होता हैं जिससे Pan Card कहा जाता हैं यह हर किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नंबर अलग होता हैं पैन कार्ड का काम हमें जब पड़ता हैं जब हम किसी बैंक से 50 हजार से ऊपर का लेन देन करते हैं तो हमसे वह बैंक पैन कार्ड जरुर मांगती हैं पैन कार्ड एक बहुत जरुरी दस्तावेज हैं जो हर किसी के पास होना चाहिए हैं
Pan card Apply CSC NSDL
अगर आप Pan card Apply CSC NSDL से करना चाहते हैं तो आपके पास एक CSC (digital seva portal) की आईडी पासवर्ड होना जरुरी हैं तभी आप CSC के माध्यम से NSDL Pan Card सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपके पास CSC ID Password हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले CSC पर जाए
- पैन कार्ड सर्विस को सर्च करें
- फिर आपको csc nsdl पर जाए
- फिर आप NSDL की सर्विस पर आ जाएगें
- उसके बाद आप CSC nsdl सर्विस से पैन कार्ड का काम कर सकते हैं
ये भी पढ़े –
CSC New PAN NSDL जरुरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Pan Card को कैसे Download करें
- अगर आपका पैन कार्ड किसी प्रकार से गम हो जाता हैं और आपके पास पैन नंबर हैं तो आप उसे फिर से निकाल सकते हैं
- सबसे पहले E-Pan Download पर जाए
- फिर आपसे पैन नंबर , आधार कार्ड नंबर , जन्मतिथि डाले
- फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP जाएगा
- OTP डाल कर सबमिट करे
- अगर आपका पैन कार्ड एक महिना पुराना हैं तो आपको भुगतान करना पड़ेगा
- भुगतान के बाद Pan Card Download हो जाएगा
Pan Card Number कैसे पता करे
यदि किसी कारण आपका Pan Card खो जाता हैं तो आप इनकम टैक्स विभाग ने एक आयकर संपर्क केंद्र (Aayakar Sampark Kendra-ASK) को बनाया हैं जहाँ पर पैन कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या को पूछ सकते हैं और आपकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा आप 18001801961/1961 पर कॉल करके अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं
यदि यह CSC nsdl Pan Card Apply Process 2022 की जानकरी आपको अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तों या CSC VLE केंद्र संचालक के साथ शेयर जरुर करे और हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये की यह पोस्ट आपको कैसे लगी