CSC Culture Survey Vle Registration Start 2022 Culturemap.in

पोस्ट को शेयर करे :

CSC Culture Survey Vle Registration :- यदि आप एक CSC Vle हैं तो आप सब को यह जानकर बहुत ही ख़ुशी होगी की CSC को एक Culture Survey बहुत बड़ा काम मिल गया हैं यह काम संस्कृति मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा हैं जिसका नाम Mera Gaon Meri Dharohar रखा गया हैं संस्कृति मंत्रालय ने इस काम को CSC को दे दिया हैं तो आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं की आप आपने CSC Id से CSC Culture Survey Registration कैसे कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने Step By Step बताया हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और नीचे गए स्टेप को फॉलो करके अपना CSC Culture Survey Vle Registration करे

इस काम को करने के लिए आपके पास CSC Id होना अनिवार्य हैं इस काम में 6 लाख गावो का Culture Survey करना हैं इस काम को सिर्फ CSC Vle ही कर सकते हैं CSC Vle Culture Survey Registration करने के लिए निचे स्टेप को फॉलो करे

CSC Culture Survey VLE Registration कैसे करे ?

  • CSC Culture Survey Registration करने के लिए सबसे पहले Culture Survey की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया जिसपर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं

यहाँ पर क्लिक करे

CSC Culture Survey Vle Registration
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना हैं
CSC Culture Survey Vle Registration
  • उसके बाद आपके सामने एक रजिस्टेशन करने का पेज सामने आ जाएगा उसके बाद आपको digital seva के आप्शन पर क्लिक करना हैं
CSC Culture Survey Vle Registration
  • Digital Seva पर क्लिक करने के बाद आपसे CSC Id और पासवर्ड को भरे उसके बाद कैप्चा कोड़ को भरकर Sign In के आप्शन पर क्लिक करे
  • फिर आपके सामने के फॉर्म खुल जाएगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर , पासवर्ड , राज्य , जिला , तहसील को भरकर रजिस्टर पर क्लिक करे
CSC Culture Survey Vle Registration
  • उसके बाद Mera Gaon Meri Dharohar( Culturemap.in) का डेशबोर्ड खुल जाएगा जहाँ पर आप CSC Culture Survey के सम्बन्धित कार्य को कर सकते हैं

ये भी पढ़े –

CSC Culture Survey Portal Village or city allotment कैसे करे?

जब आप CSC Culture Survey Vle Registration सफलतापूर्वक कर लेते हैं तब आपको CSC Culture Survey का कार्य करने के लिए आपको Village or city allotment करना पड़ता हैं जिस Village से आप CSC Culture Survey का काम करना चाहते हैं उन गावो को अपने Survey में जोड़ना पड़ता हैं तभी आप उन गावो का CSC Culture Survey कर पायेगें

  • CSC Culture Survey में अपने CSC Id में गावो को जोड़ने क्ले लिए सबसे पहले आपको Dashboard के नीचे दिए गए Survey के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • उसके बाद आपको Create के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी जहाँ से आपको CSC Culture Survey का काम करना हैं अपनी जानकरी को भरकर Create पर क्लिक करे
  • अगर कोई गावं किसी दूसरी CSC Id में पहले से लिंक कर लिया गया हैं तो आप उस गाव को अपनी CSC Id में नहीं जोड़ पायेगें
  • फिर आपको Location के आप्शन पर क्लिक करना हैं
  • Culturemap.in सवेक्षण के लिए गावो को असाइन करे आपके असाइन करने के बाद कोई भी CSC Vle दोबारा असाइन नहीं कर सकता हैं
  • फिर आपको अपने मोबाइल में Culture Survey App Download करे उसके बाद अपने Culture Survey App में अपना लॉग इन करे क्लिक करे
  • आवंटित गावो का सवेक्षण शुरू करने के लिए सर्वे पर क्लिक करे

CSC Culture Survey बिना ट्रेनिंग VLE नहीं कर पायेगें सर्वे का काम

यदि आप CSC Culture Survey का काम करना चाहते हैं तो बिना ट्रेनिंग इस काम को नहीं कर पायेगें इस लिए आपको इस काम को करने के लिए आपको ट्रेनिग लेना अनिवार्य हैं ट्रेनिग करने के लिए आप सबसे पहले Culturemap.in पर जाकर Training के आप्शन पर क्लिक करके ट्रेनिग कर सकते हैं और ज्यादा जानकरी के लिए आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर सकते हैं District Manager लिस्ट के लिए क्लिक करे

यदि आपको CSC Culture Survey Vle Registration Start 2022 Culturemap.in पोस्ट अच्छी लगी हैं या आप CSC Culture Survey Vle Registration Start 2022 Culturemap.in के बारें में जानकारी मिल पाई हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और यह पोस्ट किसी CSC Vle के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे इस काम के बारें यह जानकारी मिल पाए

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment