Cowin Vaccine Certificate Correction online Process – बहुत से ऐसे लोग हैं जो ये जानना चाहते हैं की वो अपने Cowin Vaccine Certificate में online Correction कैसे कर सकते हैं पर उनको यह जानकरी नहीं होती हैं की वो अपने Cowin Vaccine Certificate में Correction कैसे करे तो मैं आपको इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की आप अपने Cowin Vaccine Certificate में Correction कैसे कर सकते हैं
यह परेशानी लोगो को तब होती हैं जब लोग सीधे Covid Vaccine लगवाने जाते हैं जिससे Covid Vaccine लगाने वाला व्यक्ति किसी प्रकार से वह गलती से उनके सर्टिफिकेट में कुछ न कुछ गलतियाँ कर देता जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती हैं और लोग अपना covid सर्टिफिकेट में हुई गलती को सही नही कर पाते हैं
Cowin Vaccine Certificate Correction Online
- सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाए
- उसके बाद Register / Sign In पर क्लिक करे
- फिर अपना मोबाइल नंबर भरे Get OTP पर क्लिक करे
- OTP को डालकर Verify & Proceed पर क्लिक करे
- फिर Support पर क्लिक करे
- उसके बाद Certificate Correction पर क्लिक करे
- आपके Certificate में जो भी गलती हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं उसके उपर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Photo ID Proof अपलोड करना हैं और आपके Certificate Correction की Request दर्ज हो जाएगी
ये सब करने के बाद आपको 10 से 15 दिन का इन्तजार करना हैं और आपके Certificate का Correction होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज भेज दिया जाएगा
Cowin Vaccine Certificate Download by Mobile Number
दोस्तों अगर आपने Cowin Vaccine लगवा ली हैं और आप अपने Cowin Vaccine का सर्टिफिकेट को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो मैं आपको Cowin Vaccine Certificate को कैसे Download करे इसके बारे में भी जानकरी देने वाला हूँ अगर आप भी अपना Cowin Vaccine सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाए
- उसके बाद Register / Sign In पर क्लिक करे
- फिर अपना मोबाइल नंबर भरे Get OTP पर क्लिक करे
- OTP को डालकर Verify & Proceed पर क्लिक करे
- फिर आपके स्समने account details आ जाएगी और जिसका भी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना हैं उसके सामने Show Certificate पर क्लिक करना हैं
- उसके बाद Download वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं और आपका Cowin Vaccine Certificate डाउनलोड हो जाएगा
Cowin Vaccine Certificate Download using Paytm
दोस्तों अगर आप भी paytm एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुश खबरी हैं अब आप अपने paytm App से आप अपना Cowin Vaccine Certificate Download कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में अगर आप अपना Cowin Vaccine Certificate paytm से Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले Google Play Store/ Apple App Store से Paytm एप्प डाउनलोड करे
- उसके बाद Paytm App Open करे
- और फिर अपना Paytm Account लॉग इन करे
- फिर Paytm Helth वाले Option पर क्लिक करे
- उसके बाद Download Vaccine Certificate पर क्लिक करे
- फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और लॉग इन करे
- उसके बाद Download Certificate पर क्लिक करे और आपका Vaccine Certificate Download हो जाएगा
दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हैं तो हमें कमेंट में बताये और अपने दोस्तों के शेयर करे अगर इस पोस्ट में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
इसे भी पढ़े: