भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन | Bharat Gas Mobile Number Change Online

पोस्ट को शेयर करे :

Bharat Gas Mobile Number Change Online :- दोस्तों आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में यह जानने वाले हैं की आप Bharat Gas Mobile Number Change Online कैसे कर सकते हैं और आपको Bharat Gas Agency नहीं की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी यह काम बड़ी ही आसानी से आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं जिसका आपको किसी भी प्रकार कोई फीस नहीं देने पड़ेगी

अक्सर ऐसा होता हैं की हम जिस मोबाइल नंबर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसको ही हर जगह लगाने की सोचते हैं जैसे की आप अपना मोबाइल नंबर Bharat Gas Mobile Number Change कराना चाहते हैं या फिर आप उस मोबाइल नंबर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं जिसके कारण आप अपना भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज कराना चाहते हैं तो चलिए देर किस बात की जानते हैं की आप घर बैठे अपना Bharat Gas Mobile Number Change कैसे कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको Bharat Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप Google पर Bharat Gas लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर मैंने नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं उस पर क्लिक करके आप ऑफिसियल वेबसाइट चले जायेगें क्लिक करे
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Bharat Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेगें उसके बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देगें आपको UpdateContactNumber पर क्लिक करना हैं
Bharat Gas Mobile Number Change Online
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपसे आपका Registered Mobile number पूछेगा आपको उसको भर देना हैं और फिर वेरिफिकेशन कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक करना हैं
Bharat Gas Mobile Number Change Online
  • फिर आपके सामने तीन आप्शन आ जायेगें जैसे Verification With Mobile OTP OR Verification With Email OTP OR Verification With SV Subscription Voucher आपको Verification With Mobile OTP पर क्लिक कर देना हैं
Bharat Gas Mobile Number Change Online
  • जैसे ही Verification With Mobile OTP पर क्लिक करते हैंआपको आपके Register Mobile Number के चार अंक दिखाई देंगे जो आपके Bharat Gas में Mobile Number पहले से Register होगा
Bharat Gas Mobile Number Change Online
  • उसके बाद आपको generate otp पर क्लिक कर देना हैं और आपके Register Mobile Number पर एक otp भेज दिया जाएगा फिर आपको आपके मोबाइल नंबर आये हुए otp को डालना हैं और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं
  • उसके बाद आपके सामने एक Update Contact Number का पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपसे आपका New Mobile Number और यादी आप एक दूसरा Alternate Phone Number डालना चाहते हैं तो उसको भी भर सकते हैं
  • इतना करने के बाद आपको Proseed and Generate OTP पर क्लिक करना हैं जिसके बाद आपके New Mobile Number पर एक otp भेजा दिया जाएगा
  • फिर आपके नए नंबर पर एक otp को भेज दिया जाएगा जिसे भरकर सबमिट कर देना हैं जिसके बाद आपका Register Mobile Number Change हो जायेगा

ये भी पढ़े –

दोस्तों आज मैंने आपको Bharat Gas Mobile Number Change Online करने के बारें में पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप बताया हैं और मैंने आपको फोटो के माध्यम से समझाने की कोशिश की हैं यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको Mobile Number Change करने में कोई परेशानी आ रही हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment