50+ Best Attitude Shayari 2 Line Hindi | एटीट्यूड हिंदी शायरी स्टेटस

पोस्ट को शेयर करे :

इस दुनिया में हर इंसान का अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है हर इंसान अपने एक अलग अंदाज़ में जीता हैं इस दुनिया हर इंसान घमंड नहीं दिखाते हैं बहुत कम लोग होते हैं जो घमंड दिखाते हैं अक्सर लोग अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हैं और हम शायरी का सहारा लेते हैं लेकिन जब हमें विचारों को सही शब्दों में बयां करने वाली शायरी हमें नहीं मिल पाती हैं तब हम निराशा हो जाते हैं तो आज हम लेकर आये हैं आपके लिए Attitude Shayari 2 Line Hindi ऐसी शायरी जिसकी मदद से आप अपने ऐटिटूड एक अनोखे अंदाज में दुनिया में दिखा सकते हैं तो चलिए जानते हैं की वह Hindi Attitude Shayari , Attitude Shayari 2 Line Hindi

Attitude Shayari 2 Line Hindi

जिंदगी दांव पर लग जाए

तो खेल का मजा दुगना हो जाता है।

शेर के पाँव में अगर कांटा लग जाए

तो मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे!

बस वक्त का इंतजार करो

जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे!

छोटी उड़ान पर फड़फड़ाना हमारा काम नहीं

हम आसमान चिर कर है शांत बैठे है।

हमारे बारे में वो लोग ज्यादा जानते है

जिन्हें हम खुद भी नहीं जानते।

अलग रखता हूँ अंदाज अपना

किसी और के जैसा बनने का शौक नही मुझे

हम अपनी मिसाल खुद है

किसी और जैसा बनने की तमन्ना नही रखते !

लोगों से उम्मीदें करने से अच्छा है

एक बार खुद के साथ खड़ा रहां जाएं।

हमारी खामोशी हमारी कमजोरी नही है

में तो बस बदले की शुरुवात है

दुनिया जीस मुकाम पर झुकती है

हम वहां पर खड़े रहना पसंद करते है।

बदला जितना पुराना होता है।

वो उतना ही खतरनाक होता है।

नाराजगी तो दूर की बात है

हमें तो आपसे कोई उम्मीद भी नहीं।

दुनिया से कोई हमदर्दी नहीं

हम अपनी धुन में जिने वाले परिंदे है

यह खामोश चेहरा कभी

कमजोर लगे तो टकराकर देखणा !

तबाही का दौर है साहब,

शांति की उम्मीद हमसे ना कीजिए।

दहशत की क्या बात करते हो बरखुरदार

कयामत के लिये बस नाम ही काफी है !

खिलाफ कितने है फर्क नहीं पड़ता

जिनका साथ है लाजवाब है!

समझदार लोग कम बोलते है,

लेकिन खेल अच्छे से खेलते है।

खामोशी किसी का हुनर होती है

तो किसी की ताकद !

हर खामोश चेहरे के पिछे एक

खतरनाक सोच छूपी होती सोच है!

मेहफील मे जरूर आयेंगे

बस नाम का शोर सुनने की ताकत रखना !

इंतजार कर मौके का

हिसाब होगा हर धोके का

हम माफ कर भी देते पर चोट

आत्मसन्मान पर लगी है।

वहां से शुरू होता है परिचय हमारा

जहा पे आपकी पहचान खत्म होती है।

तुम जलन बरकरार रखना,

हम जलवे बरकरार रखेंगे!

बहस करना पसंद नहीं है

हमें इसलिए सीधा मुद्दे की बात करते है।

विरासत से तय नहीं होते सियासत के फैसले

ये तो उड़ान तय करेगी कि आसमान किसका है।

जब काटने वाले भी चाटने लगे,

तो समझो कि वक़्त तुम्हारा है!

रुतबा तो यूं ही बरकरार रहेगा

उजाड़ने वाले भले ही दिन रात एक कर देI

उतरने लगे है लोग दिल से जबसे

समझदारी दिमाग में चढने लगी है।

अभी तो सफर शुरू किया है

तुम्हे हमारी उड़ान दिखानी अभी बाकी है।

बाज की फितरत में नहीं है किसी को नीचा दिखाने का

वो होंसला रखता है ऊंची उड़ान भरने का।

जो लक्ष्य में खो गया

समझो वो सफल हो गया।

नजरे तुझ पर ही है

चाल बेशक चल पर चालाकी ना कर ।

बहस करना पसंद नहीं है

हमें इसलिए सीधा मुद्दे की बात करते है।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.

यह भी पढ़े –

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment