दोस्तों आज हम बात एटीएम कार्ड की जानकारी के बारे में बात करने वाले की ATM Full Form क्या होती हैं और ATM Card Online Apply कैसे कर सकते हैं और भी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिल जायेगी ATM Full Form in Hindiगर ATM के बारें में जानकरी जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़े
अक्सर लोग बैंक में जब अकाउंट खुलवाते हैं तो ATM को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं की ATM Card बनवाये या नहीं बनवाये अक्सर लोग इसके बारे में Google पर सर्च करते हैं की ATM Card बनवाना सही हैं या ATM Card हमारे लिए गलत हैं
एटीएम फुल फॉर्म क्या हैं ?
अकसर लोग अपना बैंक अकाउंट खुलवाते समय बैंक से अपना एटीएम बनवा लेते हैं पर उनको ATM Full Form नहीं पता होता हैं एटीएम को इंग्लिश में Automatic Teller Machine कहा जाता हैं और हिंदी में इसे स्वचालित टेलर मशीन कहा जाता हैं
ATM क्या होता हैं ?
एटीएम एक Automatic मशीन होती हैं जिसका काम बैंक में जमा पैसो को निकालने के लिए किया जाता हैं लेकिन कुछ सालो में इसमें बहुत बदलाव किया गया जैसे अब आप बहुत सी बैंक ऐसी हैं जो अपने एटीएम से पैसे जमा और निकालने दोनों का काम करती हैं
ATM Card क्या हैं ?
यह एटीएम कार्ड किस बैंक द्वारा जारी किया गया कार्ड होता हैं जिससे आप किसी भी एटीएम मशीन में जाकर आप अपने बैंक खाते से पैसे को निकाल सकते हैं पैसो को निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड में एक पिन बनाया जाता हैं जिसे गुप्त रखा जाता हैं क्योकि जब भी आप किसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो यह पिन आपको हर बार डालना पड़ता हैं
ATM Card कैसे बनवाते हैं ?
यदि आपने किसी बैंक में खाता खुलवाया हैं तो आपको ATM Card Apply करने के लिए उसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर वहां किसी भी बैंक अधिकारी से आप ATM Card Apply करने का तरीका पूछ सकते हैं
यदि आप किसी बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग या फ़ोन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्टरनेट बैंकिंग या फ़ोन बैंकिंग में ATM Apply के आप्शन पर जाकर आप अपने लिए घर बैठे ATM कार्ड मागवा सकते हैं
ATM Card से कितने पैसे निकाल सकते हैं ?
अगर आप किसी एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं तो उस एटीएम की नकद निकासी और ऑनलाइन तलेनदेन की लिमिट उस एटीएम कार्ड के साथ मिले दस्तावेजो पर लिखी होती हैं हर बैंक अपने अलग अलग एटीएम के लिए अलग अलग लिमिट तय करते हैं
ये भी पढ़े –
ATM Card के फायदे क्या हैं ?
अगर आपने किसी एटीएम कार्ड को अपनी बैंक से जारी करवाया तो आपके लिए यह बहुत लाभदायक हैं क्यों की अगर आपके पास एटीएम कार्ड हैं तो आपको पैसे निकालने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं होती हैं एटीएम कार्ड से Google Pay, Phonepay, Bhim UPI आदि एप्प का इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं एटीएम कार्ड से आप अपने खाते में जमा राशी का भी पता लगा सकते हैं एटीएम कार्ड से आप कभी भी किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं एटीएम कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं
ATM Card के नुकसान क्या हैं ?
किसी चीज के अगर फायदे होते हैं तो उसके नुक्सान भी होते हैं ऐसे ही एटीएम कार्ड के बहुत से नुक्सान भी हैं जैसे हर साल आपको एटीएम कार्ड उपयोग करने का चार्ज देना पड़ेगा आप चाहे उसका उपयोग करे या न करे और इसके होने से आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने की संका बनी रहती हैं अगर आप एटीएम कार्ड के लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो आपको इसका अलग से चार्ज देना पड़ेगा
निष्कर्ष
दोस्तों आज मैंने आपको ATM Full Form, ATM kya hain, ATM Card Apply कैसे करते हैं ATM Card के फायदे , ATM Card के नुकसान इसके बारे में आज हमने इस पोस्ट में बताया हैं यह पोस्ट आपको कैसी लगी हैं हमें कमेंट में जरुर बताये और यदि आप को यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हैं तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद !