अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई | Atal Pension Yojana Online Apply in Hindi

पोस्ट को शेयर करे :

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई | Atal Pension Yojana Online Apply in Hindi | अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी | अटल पेंशन योजना इन हिंदी | अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई | Atal Pension Yojana online apply

दोस्तो आज हम जानेगें की अटल पेंशन योजना के बारे में यदि आप अटल पेंशन योजना के बारे में जानना चाहते हैं या फिर आप Atal Pension Yojana Online Apply करना चाहते हैं और आप नहीं जानते हैं की Atal Pension Yojana कैसे अप्लाई करते हैं तो चलिए आज हम इसके बारे में पूरी जानकरी हिंदी में जानते हैं

दोस्तों अटल पेंशन योजना हमारे भारत देश में 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई थी इस पेंशन योजना का भारत सरकार का मुख्या उद्देश्य उन लोगों के लिए था जो ब्लॉग प्रिवेट जॉब या खुद का बिजनेस करते हैं या फिर सरकारी कर्मचारी जो किसी भी सरकारी पेंशन के दायरे में न आते हो उनके लिए भारत सरकार गारंटी पेंशन का इंतजाम करती हैं

इस पेंशन में लगभग 5 लाख लोगो से ज्यादा लोगो ने अप्लाई किया हैं इस योजना में अगर कोई 20 साल व्यक्ति 248 रूपये महीने जमा करता हैं तो वह 60 साल के बाद पूरी जिन्दगी 5000 रूपये हर महीने पा सकता हैं

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई | Atal Pension Yojana Eligibility in Hindi

इस योजना में कोई भी भारतीय जसकी उम्र 18 से 40 साल तक हैं वह इस योजना में अप्लाई कर सकता हैं और इस योजना में अप्लाई करने से पहले यह ध्यान में रखना जरुरी हैं की यदि कोई व्यक्ति किसी भी सरकारी पेंशन का लाभ पहले से उठा रहे हैं तो आप अटल पेंशन योजना के लिए Eligibility नहीं हैं

अटल पेंशन योजना कौन चलाता हैं ?

इस योजना को PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) चलती हैं और इस योजना में आपको 20 साल तक अपने पैसे को निवेश करना होगा और आप जब 60 साल के हो जाने पर भारत सरकार की तरफ से हर महीने गारंटी पेंशन मिलेगी इस पेंशन की सबसे खाश बात यह हैं की आप इस पेंशन में आप निवेश हर महीने करेगें या हर 3 महीने में करेगें या 6 महीने में करना चाहेगें और उसी हिसाब से क़िस्त बन जाएगी और फिर हर महीने पैसा आपके खाते से कटता रहेगा

Atal Pension Yojana Online Apply करने का तरीका

इस योजन को अप्लाई करने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं

  • ऑनलाइन अप्लाई
  • ऑफलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई इस योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है और इसके साथ में आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट enps.nsdl.com पर जाकर भी कर सकते हैं

ऑफलाइन अप्लाई – अगर आप इस योजना को ऑफलाइन आपली करना चाहते तो वो भी कर सकते हैं इसके सबसे पहले आपको किसी भी बैंक में एक बचत खता खुलवाना पड़ेगा यदि आपके पास बचत खाता पहले से हैं तो आप उस बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा सकते हैं इसके आलावा आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म को भरकर उसे जमा कर दे और आपका अटल पेंशन योजना का खता खुल जायेगा

अटल पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • नॉमिनी का नाम

ये तीनो दस्तावेज होने पर आप किसी भी सरकारी या प्रिवेट बैंक में जाकर अपनी पेंशन को खुलवा सकते हैं

अटल पेंशन योजना को कैसे Calculate करे ?

अटल पेंशन को खोलने पर आपको 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 तक की हर महीने पेंशन मिल सकती हैं आपको 60वर्ष के होने पर कितनी पेंशन चाहिए आप खुद से ही तय कर सकते हैं यही इस स्कीम की सबसे अच्छी बात हैं अगर आप पता लगाना चाहते हैं की आपको कितने पैसे मिल्गें तो आप APY कैलकुलेटर से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको APY Calculator की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://npstrust.org.in/content/apy-calculator

ये भी पढ़े –

अटल पेंशन योजना खाता धारक की म्रत्यु हो जाने पर क्या होगा

यदि किसी कारण से खाता धारक की मृत्यू हो जाती हैं तो ऐसे में भारत सरकार ने 4 नियम निकाले हैं

  • अगर खाता धारक की उम्र 60 साल से कम थी तो ऐसे में अगर खाता धारक पुरुष हैं तो उसकी पत्नी उस खाते को आगे बढ़ा सकते हैं यदि खाता धारक महिला हैं तो उस खाते को पुरुष आगे बढ़ा सकता हैं फिर 60 साल पुरे हो जाने पर उन्हें पेंशन मिलेगा
  • अगर नॉमिनी चाहे तो उस जमा किये गए पैसे को खाता बंद कराकर उस पैसे निकलवा सकता हैं
  • यदि खाता धारक 60 साल या उससे ज्यादा के थे तो नॉमिनी को वह पेंशन मिलती रहेगी
  • यदि किसी कारण पति पत्नी तो की मृत्यु हो जाती हैं तो उस पेंशन का पैसा उनके नॉमिनी को मिल जायेगा ये पैसा उनके चुने गए पेंशन स्कीम पर होगा

यह पैसा पहले से बता दिया जाता हैं की अगर किसी कारण खाता धारक की मृत्यू हो जाती है तो

PensionCorpus
10001.70लाख
2000 3.40लाख
3000 5.10लाख
4000 6.80लाख
5000 8.50लाख

अटल पेंशन योजना के चार्जेज क्या हैं ?

इस योजना को खुलवाने के लिए आपको 15 रूपये का चार्ज लगता हैं उसके आपको हर साल 15 से 25 रूपये Annual Maintenace Charge देना पड़ता हैं ये सभी शुल्क बैंक के ऊपर निर्धारित होते हैं अलग अलग बैंक पर अलग अलग शुल्क होते हैं इसके बाद आप साल में एक बार अपने पैसो के निवेश को बढ़ा सकते हैं और घटा भी सकते हैं यह आप हर साल के अप्रैल महीने में कर सकते हैं अगर आप अपने पैसे को समय पर नहीं जमा कर सकते हैं तो उसके लिए भी आपको शुल्क देना पड़ता हैं जैसे की –

InvestmentPenalty
1001
100 से 5002
500 से 10005
1000 से अधिक10
  • अगर आप 6 महीने से पैसे नहीं जमा करते हैं तो आप अकाउंट Freeze कर दिया जायेगा
  • यदि आप 12 महीने से पैसे नहीं ज़मा कर रहे तो आपका अकाउंट Deactivate कर दिया जायेगा
  • अगर आप 24 महीने से पैसा नहीं जमा कर रहे हैं तो आपका अकाउंट Close कर दिया जाएगा

अटल पेंशन योजना Premature Closure कब करा सकते हैं ?

यदि आप Premature Closure कराना चाहते हैं तो आप ऐसा तभी करा सकते हैं जब आपको गंभीर बीमारी हो , खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर या फी आपके पास पैसे न हो तभी आप Premature Closure करा सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाकर एक फॉर्म को भरकर बैंक में सबमिट करना होगा और आपका खाता बंद कर दिया जाएगा

तो आज हमने जाना हैं अटल पेंशन योजना के बारे में अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो टी अपने दोस्तों व अपने परिवार वालो रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे और उनको इस अटल पेंशन योजना के बारे में अवश्य बताये धन्यचाद !

पोस्ट को शेयर करे :

Leave a Comment