Atal Innovation Mission :- इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के बारे में जानने वाले हैं की आखिर या अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) स्कीम कैसे काम करती हैं और यह स्कीम कहा पर लागू होगी और यह स्कीम किस तरीके से काम करती हैं यह अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) स्कीम आपके लिए महत्वपूर्ण हैं या आपके बच्चो के लिए महत्वपूर्ण हैं यह स्कीम आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो अगर आप इस अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े
Atal Innovation Mission क्या हैं ?
यह Atal Innovation Mission स्कीम निति आयोग के द्वारा शुरी की गई हैं इस स्कीम को इसलिए शुरू किया गया हैं जैसे की आप सब जानते हैं की आज कल युवा लोग नौकरी के तलाश में रहते हैं जिससे भारत में बेरोजगारी बढ़ गई हैं और जब सारे युवा लोग नौकरी के पीछे भागेगें तो फिर बेरोजगारी तो बढ़ेगी इसी बात को ध्यान में रखते हैं भारत सरकार ने इस Atal Innovation Mission स्कीम को शुरू किया हैं जिससे लोग बिज़नस करना सीखे जिससे भारत में भी लोग अपने बिज़नस आईडिया को पेश करे और नई नई कम्पनिया भारत में शुरू हो जिससे बेरोजगारी कम हो
Atal Tinkering Labs क्या हैं ?
Atal Innovation Mission Scheme का मुख्या उस्देश्य यह की नए नए आईडिया को आगे लेकर आना हैं Atal Tinkering Labs को सरकारी स्कूल और कॉलेजो में शुरू किया जाएगा जिससे बच्चो को यह सिखाया जाएगा की बिज़नस के बारे में कैसे सोचा जाता हैं इस काम को सीखाने के लिए बच्चो को अलग अध्यापक पढायेगें ये अध्यापक बच्चो को अलग तरीके से बिज़नस करने के बारे में बतायेगे यह कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा के बच्चो के लिए सिखाया जायेगा
ये भी पढ़े –
Atal Innovation Mission Director
डॉ चिंतन वैष्णव एक सामाजिक-प्रौद्योगिकीविद् हैं भारत सरकार की एक प्रमुख पहलअटल इनोवेशन मिशन (AIM) के मिशन निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
Atal Innovation Mission Launch Date
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने इस प्रमुख पहलको शुरू किया हैं इस Atal Innovation Mission को 2016 में स्थापित किया गया था।
इस Atal Innovation Mission पोस्ट में अगर आपको कोई जानकारी समझ में नहीं आती हैं या कोई जानकरी अधूरी हैं तो आप कमेंट में पुच सकते हैं हम आपके कमेंट का जल्द ही उत्तर देने की कोशिश करेगें या फिर Atal Innovation Mission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं