Achi Baatein Status in Hindi: दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको हमने zindagi ki achi baatein in hindi, achi baatein in hindi बताई हैं जो आपको बहुत ही प्रभावित करेगी इन बातों से आपको कुछ नया सीखने को मिलता हैं तो इन बातों को ध्यान से पढ़े और यदि आपको ये zindagi ki achi baatein, anmol achi baatein in hindi अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
Achi Baatein Status in Hindi
लोग अफसोस से कहते हैं की कोई किसी का नहीं
और खुद खुद से पूछना भूल जाते हैं की हम किसके हैं

रब से जब भी कुछ मांगों तो रब को मांगना,
क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा।
वक़्त अच्छा हो तो गलती भी मज़ाक लगती है,
वक़्त बुरा हो तो मज़ाक भी गलती बन जाती है।
कभी किसी की बुराई मत करो,,
बुराई तुम में भी हैं और जुबान दूसरों के पास भी हैं।
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।

गलतफ़हमी दूर न की जाये,
तो वो नफरत में बदल जाती
सपने हमेशा बड़े देखो,
सोच तो लोगों की छोटी है ही।
जो वक़्त पर पसीना नहीं बहाते
वो बाद में आंसू बहाते है।
जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे,
तो निम्बू की तरह निचोड़ दिए जाओगे।
अच्छी बातें किसी भी इंसान की
सबसे बड़ी दौलत उसका ज्ञान ही होता है

रब से जब भी कुछ मांगों तो रब को मांगना,
क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा
नासमझी और उतावलेपन में उठाये गए कदम
अक्सर तकलीफ ही देते हैं
सोच’ अच्छी होनी चाहिए.. क्योकि नज़र का इलाज़
तो मुमकिन हैं पर नज़रिये का नहीं..
सोच समझकर दुःख बांटा करो यारो,
ये स्क्रीनशॉट का जमाना
वक़्त अगर एक सा रहता तो,
फिर अपनों की पहचान कैसे होती।
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता.

बेशक हंसना अच्छी बात है
मगर दूसरों पर नही…
पैसा फिर से कमाया जा सकता है पर
वक़्त एक बार बीत गया तो लौट के नहीं आता है
जिस पर तुम्हारा वश नहीं,
उसके लिये दुख करना बंद कर दो।
कदम, कसम और कलम
हमेशा सोच समझकर ही उठानी चाहिए

पैसा उतना ही ज़रूरी है
जितना कार में पेट्रोल, न कम, ज्यादा.
जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है
कि अपना कौन है
जो आपके साथ बुरे है उनके साथ ना अच्छे रहो,
ना बुरे सिर्फ उनसे दूर रहो…।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।
खुद को परिस्थितियों का गुलाम कभी ना समझो
तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता बनो..!!
सुंदरता का मतलब बाहरी रंग रूप नहीं बल्कि
एहसास, विचार, संस्कार, और व्यवहार होता है !
जब तक जीना है तब तक सीखना है,
अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक भगवान भी आपका साथ नहीं देंगें।

यह भी पढ़े –
दोस्तों तो आपको इस Achi Baatein Status in Hindi पोस्ट में लिखे शब्द कैसे लगे हमें कमेंट में जरुर बताये यदि आपको ये उपर लिखी zindagi ki achi baatein in hindi अच्छी लगी हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद !